श्रीमदभागवत कथा में भक्तों ने सुनी भगवान श्री राम की कथा
नाेएडा।श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रष्ट के सानिध्य में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आज दूसरे दिन नारद के जन्म की कथा, भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को कथा सुनाना, माता पार्वती के कथा सुनने के दौरान कथा सुनते –
सुनते सो जाना और भगवान सुकदेव के जन्म की कथा का प्रसंग व्यास गद्दी पर विराजमान कथा व्यास पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 महंत स्वामी श्री राजेंद्रानन्द सरस्वती द्वारा उनके श्री मुख से श्री मदभागवत कथा का श्रवण कर कथा पंडाल में उपस्थित सेकड़ों माताओं बहिनों व श्रद्धांलुओं ने रसपान किया।
दिल्ली के मशहूर गायक ध्रुव गोयल ने अपने भजनों के माध्यम से कथा पंडाल में उपस्थित भक्तजनों को अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर पर दिया। वही ध्रुव गोयल के भजनों से कथा पंडाल में बैठे मंत्र मुग्ध हो गए। वही श्री मदभागवत कथा का आज का विश्राम ठाकुर जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
वही श्री मदभागवत कथा के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म व उनके चरित्र की कथा का प्रसंग भक्तजनों को व्यास जी के श्री मुख से सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।