डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद ऑडिटोरियम हॉल में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई, *जिसमें अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) नितिन मदान , उप जिलाधिकारी ( सदर ) अंकित कुमार , एसीपी क्राइम अमित सिंह , , जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, प्रभारी तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डॉ श्वेता खुराना, डिप्टी सीएमओ पवन कुमार ,एस एच ओए एन टी एफ सौरभ विक्रम सिंह, आबकारी निरीक्षक आशीष पांडे, गौरव चन्द्र , नामवर सिंह , शिखा ठाकुर ,चंद्रशेखर सिंह , गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वी सी के .बाबू एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं से नशा से दूर रहने की अपील की और जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देश दिए की जनपद गौतम बुद्ध नगर को नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद में व्यापक स्तर पर नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में अभियान चलाकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि उनके द्वारा जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों व कॉलेजों को स्मोकिंग फ्री, अल्कोहल फ्री व नार्कोटिक्स पदार्थ फ्री बनाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) द्वारा अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू का विक्रय न होता पाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी शिक्षण संस्थान से 100 गज के दायरे में तंबाकू, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट का विक्रय होता पाया जाये तो संबंधित विक्रेता की सूचना संबंधित उप जिला अधिकारी, थाना प्रभारी व तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को देते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों का भी भरपूर सहयोग लिया जाए ताकि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मैनेजमेंट टीम का गठन करते हुए तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा घोषित किये जा सके। आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा अपने-अपने विभागवार नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के संबंध में सभी को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। सभी विभागों ने अपना परिचय देते हुए नार्कोटिक्स पदार्थों के संबंध में सूचना देने के लिए बैठक में उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।