उत्तर प्रदेश

टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर डाक्टर को लगा दिया लाखों का चूना

डाक्टर को लगा दिया लाखों का चूना

साइबर ठगों ने एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा कर निवेश पर
बेहतर रिटर्न का लालच दिया। डॉक्टर को टेलीग्राम ग्रुप में जोडक़र उनसे 105,000 निवेश करा लिए और
उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। पीडि़त ने थाना बीटा-2 में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में रहने वाले डॉ. पल्लव गुप्ता से की पुलिस शिकायत में बताया कि गत
17 जून को उनके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज में उक्त व्यक्ति ने अपने उत्पाद
को लाइक करने पर 50 रुपये देने की बात कही। शुरुआत में उसने 1 घंटे में 4 लाइक करने पर 200
रुपये का भुगतान किया।

इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि उनका कार्य संतोषजनक है
और वह उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ रहे हैं। जालसाजों के झांसे में आकर उसने टेलीग्राम ग्रुप को
ज्वाइन कर लिया।

इस दौरान उसे कुछ उत्पादों की रेटिंग बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी धनराशि जमा करने को कहा। जिस पर
30 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया गया। 2 दिन बाद उसे नए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़वाया गया जहां
और अधिक पैसे निवेश करने की बात कही गई। जालसाजों ने दिए गए बेहतर रिटर्न के लालच में उसने

105,000 खाते में जमा कर दिए। निर्धारित समय पर जब उसे रिटर्न नहीं मिला तो उसने अपने पैसों
की मांग की जिस पर जलसा जो ने उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया ठगे जाने का एहसास होने पर उसने
ऑनलाइन एक शिकायत साइबर सेल में की इसके बाद उसके द्वारा जमा कराए गए पैसों को होल्ड कर
दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच
पड़ताल की जा रही है।

नोएडा में किराये पर स्कूटी लेकर उसे वापस न लौटाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ थाना
सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेक्टर-16 जेजे कॉलोनी निवासी तस्दीक अहमद ने पुलिस को
बताया कि वह बरौला स्थित ईवीए 2 जेड कंपनी में बीडीएम पोस्ट पर कार्यरत है। उनकी कंपनी
इलेक्ट्रिक स्कूटी को किराये पर देने का काम करती है गत 22 जुलाई को भंगेल में किराये पर रहने वाले
शोहिल खान को स्कूटी 4740 रुपए प्रत्येक माह के रेंट पर दी गई थी। स्कूटी देते समय शोहिल खान ने
2500 रूपये जमा करवाए थे। स्कूटी लेने के बाद आरोपी ने कंपनी में रेंट जमा नहीं किया। उसकी जब
तलाश की गई तो पता चला कि वह कमरा खाली कर फरार हो गया है।

आरोपी के खिलाफ स्कूटी हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *