उत्तर प्रदेशराज्य और शहर

द्रोण नगरी दनकौर में चल रहे 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के चौथे दिन रात्रि प्रोग्राम में नाटक

रविवार को श्री द्रोणाचार्य मन्दिर स्थित श्री द्रोण नाट्य मण्डल पर 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के चौथे दिन रात्रि प्रोग्राम में नाटक- अपने अपने दावं (हास्य व्यंग्न नाटक) व झलकारी बाई (ऐतिहासिक नाटक) दिल्ली के कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलाकार ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन का मन मोह लिया।

कार्याक्रम का उद्घाटन बी0डी0 ग्रीन कन्सलटेंट प्रा0लि0 के द्वारा फीता काटकर किया गया तथा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

आज द्रोण नाटय मंडल पर देहली रंगमंच से आये सुमुखा थयेटर ग्रुप एवं सिल्ली सोल्स थियेटर ग्रुप के कलाकारो के द्वारा 2 नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे पहला नाटक “रुदाली” जिसे सुमुखा ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया जायेगा और जिसके निर्देशक हैं श्री अरविंद सिंह जी । और दूसरा नाटक “पड़ोसन” जिसे सिल्ली सोल्स द्वारा प्रायोजित किया जायेगा जिसकी निर्देशक हैं मिस प्रियंका शर्मा
दोनों नाटक आज रात्रि 10 बजे से द्रोण नाटय मंडल पर प्रस्तुत किये जायेंगे जिसके प्रायोजक हैं:-

श्री श्याम होम्स आज के नाटक में मुख्य अतिथि श्री मुकेश शर्मा जी गुलावठी वाले श्री ललित शर्मा जी दनकौर रहेंगे

इस अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गर्ग, प्रबन्धक श्री रजनीकान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री मोहित गर्ग, सदस्य श्री सुशील मांगलिक, श्री मनोज त्यागी व श्री पंकज गर्ग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *