राज्य और शहर

चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़: 4 गिरफ्तार, हेरोइन-चरस बरामद

चंडीगढ़ ( क्राइम रिपोर्टर सुनील कुमार ) यूटी पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 201.23 ग्राम हेरोइन और 324 ग्राम चरस बरामद की है। इसके अलावा एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देशन और डीएसपी विजय व इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की देखरेख में की गई। पहले मामले में पुलिस ने संदिग्ध हालात में मंडीप सिंह उर्फ अर्श (22) को पकड़ा और उसके पास से 99.55 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में पता चला कि उसे यह नशा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सन उर्फ जॉनी (22 वर्षीय) से मिला था, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगाई गई सप्लाई से स्थानीय स्तर पर ड्रग्स बेचता था। जस्सन फाजिल्का का टैक्सी ड्राइवर है, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरे मामले में उसी दिन सेक्टर-25 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनिंदरजीत सिंह उर्फ कुहला (32 वर्षीय) को पकड़ा और उसके पास से 101.68 ग्राम हेरोइन व एक कार जब्त की। मनिंदरजीत अमृतसर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका सप्लायर अमृतसर में बैठा है, जिसके तार भी पाकिस्तान से जुड़े हैं। पुलिस ने छापा मारने की कोशिश की, लेकिन अभी तक मुख्य सप्लायर पकड़ में नहीं आया है। इसके अलावा तीसरे मामले में मनिमाजरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गश्त के दौरान पुलिस ने रूमा देवी (43 वर्षीय), कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) निवासी, को पकड़ा और उसके पास से 324 ग्राम चरस बरामद की।

चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई का बड़ा हिस्सा पंजाब और हिमाचल से आता है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन पहुंचाने के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को भी झटका लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *