भदोही : भुजनी-भंडा में दुर्गा पूजा समिति का नौ दिवसीय भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं में उमंग और उत्साह
भुजनी-भंडा में दुर्गा पूजा समिति
सुभाष वशिष्ठ भदोही। नवरात्र के पावन अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, भुजनी-भंडा (जिला भदोही) द्वारा इस वर्ष भी मां दुर्गा का भव्य और विशाल पंडाल सजाया गया है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए सुबह से देर रात तक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नवरात्र महोत्सव का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में धार्मिकता, भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा है।
गांव के नवयुवक और नवयुवतियां इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समिति की ओर से नवरात्र के नौ दिनों तक मां की नियमित पूजा-पाठ, विशेष आरती, सत्संग और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन माता की भेंट और प्रसाद वितरण से भक्त पुण्य लाभ कमा रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष संतोष पाठक की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। आयोजन में विशेष सहयोग देने वालों में लक्ष्मी शंकर पाठक (पूर्व प्रधानाचार्य), परमानंद पाठक, शुभम पाठक, दीक्षा पाठक, शिवानी दुबे, नित कुमार, प्रिया, अंजलि, अखिलेश पाठक, राजदेव पाठक और राजीव पाठक प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ-साथ समस्त ग्रामीण भी तन-मन-धन से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं।

पूरे नौ दिन गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल बना रहता है। श्रद्धालु न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश भी इस आयोजन से प्रसारित हो रहा है।
नवरात्र समापन के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष रथ पर सुसज्जित कर गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के बाद प्रतिमा का गंगा नदी में विधिवत विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन उपरांत समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद और पुण्य प्राप्त करेंगे।
भुजनी-भंडा की दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह गांव की सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक एकजुटता की मिसाल भी बन चुकी है।

