उत्तर प्रदेश

तकनीकी व संस्कारिक शिक्षा से विकसित भारत का अभ्युदय

गौतम बुद्ध नगर – ग्रेटर नोएडा स्थित प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में मंगलवार को नव प्रवेशित विद्यार्थी सत्र 2023-24 के लिए प्रो. डॉ. बलवंत सिंह राजपूत पूर्व कुलपति कुमाऊं और गढ़वाल विश्वविद्यालय की अध्यक्षता व प्रो. बी एस रावत अधिवक्ता के संचालन में ओरिएंटल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे कहां कि आप भारत का भविष्य हैं इसलिए उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ संस्कारिक शिक्षा भी अवश्य ग्रहण करनी चाहिए, ताकि विकसित भारत का अभ्युदय हो सके।

विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह कहा ने अपने अपने संबोधन में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान बताते हुए कहा कि यहां अपार संभावनाएं हैं यहां से शिक्षक प्राप्त कर अपने मुकाम को हासिल कर सकेंगे उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।संस्थान के अध्यक्ष प्रो. डॉ. भरत सिंह ने बच्चों को अच्छे संस्कारों एवं माता-पिता का आदर ,सम्मान एवं छोटों से प्रेम करने को कहते हुए बताया कि जो संस्कारों में रहकर शिक्षा प्राप्त करता है वही बुलंदियों को छूता है।

अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ बलवंत सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, संस्था के निदेशक डॉ आर शाखा, डॉ आनंद साहू, डॉ सपना आर्य, डॉ अंजू महाराज, मैडम मिथिलेश एवं मैडम जागेश, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *