भारत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना जारी

ग्रेटर नोएडा, 20 अगस्त  अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण पर किसानों का धरना जारी है। 22 अगस्त के आंदोलन के लिए युवा टीम ने क्षेत्र में
जनसंपर्क अभियान चलाया। युवा जुलूस निकालेंगे।

वहीं, परी चौक गुर्जर भवन पर किसान संगठनों की
बैठक हुई। इसमें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। रविवार को 96वें दिन धरने की
अध्यक्षता आजाद खान और संचालन सतीश यादव ने किया।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने
कहा कि किसान लंबे अरसे से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता में किसान
और उनके मुद्दे नहीं हैं। किसानों के कामों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र
नागर किसानों के साथ समझौता करने आए थे।

उनके किए समझौते का सरकार ने पालन नहीं किया है।
अब किसान सभा ने आंदोलन को तेज करने के लिए 22 अगस्त को नौजवानों के रोजगार के मुद्दे पर
बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए किसान सभा की नौजवान कमेटी गांव में प्रचार कर
रही है। इस मौके पर किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, रणवीर मास्टर, सुशांत भाटी मौजूद रहे।
वहीं, परी चौक के पास गुर्जर भवन में सुनील फौजी के संयोजन में किसान सभा ने एनसीआर के सभी

किसान संगठनों की बैठक बुलाई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वर्तमान में चल रहे आंदोलन को
मजबूत करने का निर्णय लिया गया। सुनील फौजी ने कहा कि किसानों में व्यापक एकता बनाने के
मकसद से सभी संगठनों को यहां आमंत्रित किया गया है।

इस मौके पर आशा शर्मा, आशा यादव, चंदा
बेगम, गुड़िया, संदीप भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *