चूड़ी बाजार में गुंडों व दलालों का आतंक, व्यापारियों ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा
गुंडागर्दी और दलालों के बढ़तेआतंक
फिरोजाबाद, चूड़ी बाजार मोहल्ला इमामबाड़ा में गुंडागर्दी और दलालों के बढ़तेआतंक के खिलाफ चूड़ी दुकानदारों व व्यापारियों की एक अहम बैठक मुंशी खां की गद्दी, मोहल्लाइमामबाड़ा में आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व चूड़ी दुकानदार महमूद वारसी व दीपक अग्रवाल नेकिया, जबकि अध्यक्षता आलम बैंगिल स्टोर के प्रोपराइटर जफर आलम ने की।
बैठक का संचालनमुहम्मद उमर फारूक ने किया। बैठक में व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार में हो रहे शोषण,रंगदारी, मारपीट, गाली-गलौज और दलालों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की। व्यापारियों नेआरोप लगाया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के दलाल जबरन कमीशन मांगते हैं, दुकानों से सैंपलतोड़कर उठा ले जाते हैं और ग्राहकों को जबरन अपनी ओर खींचते हैं। विरोध करने पर व्यापारियों के
साथ दुर्व्यवहार और धमकी दी जाती है। व्यापारियों ने यह भी चिंता जताई कि बाहरी राज्यों वजनपदों से आने वाले ग्राहकों के साथ ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे फिरोजाबाद कीव्यापारिक छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि रोज़गार और सम्मान के साथ व्यापारकरने के लिए भयमुक्त और शांत वातावरण जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालात अब बर्दाश्त के बाहर हैं।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी चूड़ी दुकानदार जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव,पुलिस महानिदेशक और मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर न्याय और सुरक्षा की मांग की जाएगी।व्यापारियों ने चूड़ी बाजार में आवश्यकतानुसार पुलिस तैनाती की भी मांग की।
इस मौके पर धीरजगुप्ता, विमल गुप्ता, मोहसिम आलम, अमित अग्रवाल, मनोज गोयल, हसीन खान, पप्पू जादौन,शारिक खान, निकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

