आधार कार्ड पर लोन व जॉब दिलवाने के बहाने लोगो के साथ धोखाधडी
जॉब दिलवाने के बहाने लोगो के साथ धोखाधडी
दादरी पुलिस ने आधार कार्ड पर लोन व जॉब दिलवाने के बहाने लोगो के साथ धोखाधडी करने वालो को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज है जो लोगों को भरोसे दिलाकर अपनी कम्पनी जीएस एन्टरप्राइजेज के नाम पर आधार कार्ड पर लोन दिलवाने, प्रधानमन्त्री आवास योजना में आवास व लोगों को जॉब दिलवाने के नाम पर लोगों से लोन की कमीशन कुल राशि का 10 प्रतिशत तय करते हैं और कमीशन की 5 प्रतिशत धनराशि फाइल चार्ज के नाम पूर्व में ही कैश/फोन पे/पेटीएम व अकाउन्ट के माध्यम से ले लेते हैं और जॉब दिलवाने के नाम पर लोगों से 200 से 300 रूपये लेते हैं। इस तरह अभियुक्तगण जनता से लाखो रूपये की ठगी कर चुके हैं।
सत्यवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह व अभियुक्ता विनिता रावल को चार अदद फाइल व दो रजिस्टर विभिन्न दस्तावेज के साथ दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त 1. सत्यवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह 2. अभियुक्ता विनिता रावल पत्नी धर्मेन्द्र रावल के द्वारा वादी से लोन कराने के नाम पर 02 लाख रूपये ले लेना तथा बार बार कहने पर भी लोन न कराने व अन्य लोगो से भी लोन के नाम पर रुपये हडप लेने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 459/23 धारा 406/419/420/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था।