गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश में भी गाजियाबाद नगर निगम की मुस्तैदी, जल निकासी के लिएतैनात रही टीम
गाजियाबाद नगर निगम
गाजियाबाद मूसलाधार बारिश के बीच गाजियाबाद नगर निगम नेशहरवासियों की सुविधा के लिए जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में कोई कसर नहींछोड़ी। जल भराव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पंप सेट लगाकर तेज़ी से निकासी की गई। नगर आयुक्त
विक्रमादित्य सिंह मलिक ने खुद विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया औरट्रैफिक तथा जल निकासी को सुचारू बनाए रखने की मॉनिटरिंग की।
नगर निगम की जलकल औरस्वास्थ्य विभाग की टीमें बारिश के दौरान पूरी तरह सतर्क और तैनात रहीं। भारी बारिश के बावजूदजल निकासी का कार्य लगातार जारी रहा। जलकल विभाग के महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद नेबताया कि निगम की सीमा में चिन्हित 56 जल भराव हॉटस्पॉट पर 60 से 65 पंप सेट लगाए गए,जिनके माध्यम से तीव्र गति से जल निकासी कराई गई। लाल कुआं, एलिवेटेड रोड के नीचे, यूपीगेट, साइ उपवन अंडरपास और गौशाला अंडरपास जैसे क्षेत्रों में विशेष रूप से अतिरिक्त पंप सेटलगाए गए। पांचों जोनों में निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि जल भराव से यातायातबाधित न हो। नगर आयुक्त ने मेरठ रोड, मोहन नगर और भोपुरा तक का दौरा करते हुए कांवड़यात्रा मार्ग और मंदिर परिसरों में जल भराव की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी।

निगम के कंट्रोलरूम में प्राप्त हुई नौ शिकायतों को तत्काल समाधान कर निस्तारित किया गया। नगर आयुक्त नेबताया कि भारी बारिश के बावजूद सभी विभागों ने आपसी तालमेल से कार्य किया और नागरिकों कोराहत पहुंचाने के लिए लगातार मैदान में डटे रहे।