उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में दूसरे दिन भी अदालतों में कामकाज ठप, वकीलों की हड़ताल जारी

गाजियाबाद, जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को किए गए लाठीचार्ज केविरोध में वकील सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज मंगलवार को भी वकीलों
ने कचहरी गेट पर धरना-प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। गाजियाबाद बार एसोसिएशन नेएलान कर दिया कि जिला जज अनिल कुमार की बर्खास्तगी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। तब तककचहरी में वकील रोज सुबह से शाम तक धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। वकीलों ने लाठीचार्ज करने वालेपुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वकीलों ने सेल टैक्स कार्यालय के पास चौराहे परधरना दिया।

यहां बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा, वकीलों ने बड़े आंदोलन के लिए कमर कस लीहै। जिला जज की बर्खास्तगी होने तक कोई भी वकील न्यायिक कार्य नहीं करेगा। बार सचिव अमित
नेहरा ने कहा कि जिला जज ने निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया। इसे बर्दाश्त नहींकिया जा सकता है। यूपी की सभी बार एसोसिएशन आंदोलन में शामिल हैं। हरियाणा, पंजाब औरदिल्ली की बार ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। मंगलवार सुबह धरना शुरू होने से पहले ही 10बजे अधिवक्ताओं ने सभी अदालतों में जाने वाले रास्ते बंद करा दिए। इस कारण से कोई भीवादकारी अदालत में तारीख लेने नहीं जा सका।

वहीं, दूसरी तरफ हड़ताल के कारण हवालात में बंदीभी नहीं लाए गए। सोमवार का दिन होने से काफी संख्या में वादकारी कचहरी आए थे लेकिन, वहकिसी भी अदालत में पेश नहीं हो पाए। केस से संबंधित अधिवक्ताओं ने भी वादकारियों से दो टूककह दिया कि अगर किसी तरह अदालत में जा सकते हो तो हाजिरी लगाकर तारीख ले लो। कईवादकारी अदालत परिसर की तरफ गए भी लेकिन, गेट पर तालाबंदी होने से लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *