गाजियाबाद में दूधेश्वरनाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण जल्द बनेगा भव्य कॉरिडोर
दूधेश्वरनाथ मंदिर
गाजियाबाद, दूधेश्वरनाथ काॅरिडोर के निर्माण से पहले मंदिर का सुंदरीकरणकिया जाएगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण करने को पर्यटन विभाग को छह करोड़ का बजटमिल चुका है। अब इस बजट से सुंदरीकरण की योजना तैयार कर टेंडर प्रक्रिया चालू कर दी गई है।इसके बाद नगर निगम काॅरिडोर का काम कराएगा। पर्यटन विभाग ने सुंदरीकरण का जिम्मायूपीपीसीएल को दिया है। अब यूपीपीसीएल की ओर से निविदा निकाली गई है
जो 15 मार्च के बादखुलेगी। सुंदरीकरण के तहत मंदिर के गेट को आकर्षक बनाया जाएगा।

श्रद्धालुओं के बैठने के लिएव्यवस्था की जाएगी। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसकेअलावा मंदिर के आसपास दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुरेश रावल नेबताया कि उम्मीद है कि इसी माह कार्य की शुरुआत हो जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने बतायाकि बोर्ड बैठक में दूधेश्वरनाथ मंदिर के बाहर की 40 दुकानों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगाताकि कॉरिडोर के निर्माण के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। दुकानदारों कोनए बस अड्डे के पीछे स्थान देने के लिए चिह्नित कर लियागया है।
अभी पर्यटन विभाग की ओरसे सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके बाद कॉरिडोर के निर्माण के लिए भी शासन स्तर परवार्ता चल रही है। उम्मीद है कि गाजियाबाद के लोगों को जल्द से जल्द कॉरिडोर की सौगात मिलजाएगी।