गर्मियों में पासपोर्ट आवेदकों के लिए खुशखबरी साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में 7 और 14 जून कोविशेष अभियान
पासपोर्ट आवेदकों के लिए खुशखबरी
गाजियाबाद गर्मी की छुट्टियों के चलते पासपोर्ट बनवाने की बढ़ती मांग कदेखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद ने नागरिकों के लिए एक राहत भरी पहल की है।पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू
किया गया है, जिसके तहत पासपोर्ट सेवा केंद्र (,एसके), साहिबाबाद को दो विशेष तिथियों – शनिवार,7 जून 2025 और शनिवार, 14 जून 2025 – को विशेष रूप से खोला जाएगा।
इस विशेष अभियान के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप(भारतीय विदेश सेवा) ने बताया कि यह पहल विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों केअनुरूप चलाई जा रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को समयबद्ध, सुगम और प्रभावी पासपोर्टसेवाएं उपलब्ध कराना है, विशेषकर उन दिनों में जब छुट्टियों के कारण पासपोर्ट की मांग मेंअचानक वृद्धि होती है।अभियान के अंतर्गत इन दोनों तिथियों पर साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रतिदिन 500 तत्कालश्रेणी एवं 700 सामान्य श्रेणी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

इससे न केवल अप्वाइंटमेंट कीउपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पासपोर्ट प्रक्रिया में लगने वाला समय भी घटेगा।गौरतलब है कि हर साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान पासपोर्ट आवेदन की संख्या में तेजी से इजाफाहोता है। कई बार नागरिकों को अप्वाइंटमेंट मिलने में देरी या परेशानी का सामना करना पड़ता है।ऐसे में यह विशेष अभियान आम नागरिकों के लिए न केवल सहूलियत लेकर आया है, बल्कि समयकी बचत और कार्य में पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगा। पासपोर्ट अधिकारी ने सभी इच्छुक नागरिकोंसे अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपना स्लॉट बुक करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सेवाएं पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही दी जाएंगी, इसलिएदस्तावेजों की तैयारी पूरी रखनी आवश्यक है। पासपोर्ट विभाग की यह पहल निश्चित रूप से उनहजारों लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी जो गर्मियों में विदेश यात्रा या पढ़ाई जैसे कारणों सेपासपोर्ट बनवाना चाहते हैं।