राज्य और शहर

गुजरात सरकार का चौकाने वाला फैसला : गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में दी शराब पीने की छूट

गुजरात के गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में सरकार ने शराब के सेवन को स्वीकृति प्रदान की है.
राज्य सरकार ने एक बड़ा एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए राज्य की प्रोहीबिशन पॉलिसी को गिफ्ट सिटी के बदल दिया है. सरकार को इससे वहां आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.

गांधी के गुजरात में पहली बार किसी स्थल को प्रोबीहिशन फ्री किया गया हैं.
इस छूट को लेकर सूरत तथा सीमावर्ती इलाकों के अनेक लोग बहुत उत्साहित है,

तथा पूरे गुजरात में शराब की बिक्री करने और पीने देने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं. यह मांग करने वालों में सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि कई महिलाएं भी हैं.

एक ख़बर के अनुसार गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में गुजरात सरकार द्वारा शराब पीने और बेचने की अनुमति दिए जाने का स्वागत राज्य के अनेक लोगों ने किया हैं. लोगों का कहना है कि गुजरात में कागज पर शराबबंदी है. शराब तो हर जगह बिकती है. लिहाजा, सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि लोग सरकारी और गुणवत्तापूर्ण शराब खुलकर पी सकें.

पूरे गुजरात में शराब की पाबंदी हटाने से सरकार को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा. सूरत, दाहोद, छोटा उदयपुर या गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के लोग पड़ोसी राज्यों में शराब पीने नहीं जाया करेंगे. शराब बिक्री शुरू होने से कई तरह के फायदे भी होंगे. सरकार को राजस्व का लाभ होगा.
बता दें कि गुजरात में शराबबंदी के बीच सरकार ने गिफ्ट सिटी में रहने वाले, काम करने वाले और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के विजिटर्स के लिए शराबबंदी के नियमों में ढील दी गई है. इसके तहत वाइन एंड डाइन फैसिलिटी में सरकार की तरफ से स्पेशल परमिट दिए जाएंगे, जहां बैठकर लोग शराब पी सकेंगे. माना जा रहा है कि गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों की ओर से कई बार शराबबंदी के मुद्दे को उठाने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *