बरवाला क्षेत्र के कई गांवों में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लगाए गए लंगर।
बरवाला (चंद्रपाल राणा) बरवाला क्षेत्र के गांव नग्गल, अलीपुर, मानकटबरा, भानु ,भरैली, मानक्यां, नयागांव सहित कई गांवों में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लंगर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी गांवों में प्रभात फेरियां निकाली गई और सभी जगह गुरुद्वारों में अखंड पाठ भी करवाया गया।
कस्बा बरवाला में भी समाजसेवी त्रिलोक सिंह ने संगत के लिए लंगर का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर समाजसेवी त्रिलोक सिंह ने कहा कि आज का दिन अत्यंत पावन व शुभ है, यह वह दिन है जब सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिस काल मे गुरु नानक देव जी का प्रकाश हुआ उस समाज रूढ़िवाद भेदभाव और झूठ के जाल में जकड़ा हुआ था।गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों द्वारा लोगों को जागरूक किया और बताया कि यह सब हमारे धर्म के अनुरूप नही है उन्होंने सिखाया कि मेहनत से कमाई गई रोजी सबसे पवित्र होती है।

गुरु नानक देव जी ने’ कीरत करो, वंड छको’ का संदेश देकर समाज में समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त किया।एक पंक्ति में बैठकर लंगर करने परम्परा की शुरुआत गुरु नानक देव जी ने थी।उन्होंने कहा कि हमे गुरु नानक देव जी के उपदेशों का पालन कर समाज में प्रेरणा फैलानी चाहिए।

