हरदा पटाखा कारखाना विस्फोट : इंदौर से 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां मौके के लिए रवाना
मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा
कारखाने में भीषण विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने
26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए
रवाना की हैं।
उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करने के
लिए इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 70 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं और चिकित्सा अमला
इनके इलाज के लिए तैयार है। इंदौर से हरदा करीब 150 किलोमीटर दूर है।