बरवाला में जल्द होगा उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
बरवाला में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग
बरवाला, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जतिन गोयल ने बरवाला में उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की और बरवाला में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग की। ज्ञानचंद गुप्ता ने अश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी बरवाला के अंदर उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

जतिन गोयल ने बताया कि फिलहाल बरवाला में तेरह हजार एक सौ एक जनसंख्या पर एक ही स्वास्थ्य केंद्र है जोकि गांव बतौड़ में स्थित है जहां आने जाने में आमजन एवं गर्भवती महिलाओं को दो किलोमीटर का सफर करना पड़ता है जबकि एक उपस्वास्थ्य केंद्र पांच हजार की आबादी पर होना चाहिए अभी फिलहाल जो उपस्वास्थ्य केंद्र पुराने भवन में चल रहा है उसकी हालत भी सही नहीं है जिस वजह से उपस्वास्थ्य केंद्र बनाना जरूरी है
जिससे कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।इस मुलाकात के दौरान उनके साथ पूजा व रंजना भी मौजूद रही।

