hariyana

हरियाणा बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया पूरा

चंडीगढ़ : (दिव्या राणा)
हरियाणा बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में हरियाणा की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत ₹2100 देने का वादा सरकार बनने के कुछ ही महीना के अंदर पूरा किया जो स्वागत योग्य कार्य है। इस निर्णय से हरियाणा की महिलाओं को अपने ऊपर आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी एवं महिलाएं समाज में बराबरी के साथ पुरुषों से कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का काम करेंगी।

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली को चंडीगढ़ शिमला जीरकपुर हाईवे पर स्थित किंबरले होटल में हरियाणा के जाने-माने उद्योगपति दीपक गर्ग ने इस योजना की हरियाणा सरकार एवं सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सरकार बनने के कुछ महीने के अंदर ही शुरू करने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष को शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कष्ट निवारण कमेटी पंचकूला एवं जाने-माने उद्योगपति दीपक गर्ग को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस तरह से इतनी कम उम्र में हरियाणा के इस युवा ने अपनी एक पहचान बनाई है वह काफी तारीफ योग्य है और ऐसे लोगों के मेहनत और सहयोग के कारण ही हरियाणा तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष को सम्मानित करने के बाद दीपक गर्ग ने कहा कि बीजेपी की नीतियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिनके मुस्कुराते हुए चेहरे का दीवाना हरियाणा की जनता के साथ-साथ भाजपा के सारे कार्यकर्ता हैं और जिस तरह से मुख्यमंत्री जनता को समय देकर मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात करते हैं इस तरह भाजपा अध्यक्ष भी लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं जिससे जनता एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और वह अपना 100% पार्टी को दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में अध्यक्ष द्वारा जो भी कार्यभार उन्हें सौंपा जाएगा उसे वह पूरी लगन और मेहनत के साथ करने का काम करेंगे।

इस अवसर पर कष्ट निवारण कमेटी पंचकूला के सदस्य दीपक गर्ग, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के सचिव सौरभ चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश राय, प्रोपर्टी फेडरेशन हरियाणा के प्रधान सुरेश अग्रवाल, उद्योगपति संजीव बंसल, सुरेन्द्र गोयल, टेकचंद सिंगला, सुनील अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *