hariyana

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा महिला आयोग : रेनू भाटिया

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, शिकायतों की जांच और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं की जीवन के सभी क्षेत्रों में पूर्ण और समान भागीदारी सुनिश्चित करना है।

रेनू भाटिया आज सेक्टर-2 स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।उन्होंने आयोग के समक्ष प्रस्तुत महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों और आयोग द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय आयोग के पास 30 से 35 एनआरआई से जुड़े मामले हैं, जिनमें आयोग पुलिस, दूतावास और विदेश मंत्रालय के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

रेणु भाटिया ने बताया कि आयोग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। अब तक आयोग द्वारा इस दिशा में 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, कार्यस्थलों पर भी महिलाओं को पॉक्सो एक्ट और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि आयोग न केवल महिलाओं से संबंधित मुद्दों का अध्ययन करता है, बल्कि उनकी कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य करता है। आयोग महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों की जांच करता है, संवैधानिक और कानूनी उल्लंघनों का समाधान करता है तथा महिलाओं को उनके परिवार और समुदाय में आने वाली समस्याओं से राहत दिलाने का प्रयास करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *