hariyana

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डा. मंगल सेन की 99वीं जयंती पर उनको नमन कर पुष्प अर्पित किए

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे और लोगों से जुड़े हुए महान व्यक्त्वि थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. मंगल सेन ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी समाज के प्रति कितनी बड़ी होती है यह हमें डा. मंगल सेन के जीवन से सीखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल में डा. मंगल सेन की 99वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने डा. मंगल सेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और देश व प्रदेश के लोगों को छठ मैया की शुभकामनाएं भी दी।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन के विचार, कार्य देश और प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि डा. मंगल सेन कठिन संघर्ष के बीच राजनीति में आकर लोगों की आवाज बने। डा. मंगल सेन का कहना था कि राजनीति का अर्थ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज को एक दिशा देना है।

डा. मंगल सेन ने अपने हर कार्य में जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का काम किया।नायब सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन भाजपा के आधार स्तंभ थे और उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति में एक नई दिशा देने का काम किया। जनता में राष्ट्रीयता, आत्मनिर्भता और निष्ठा के भाव को जागृत करने का काम डा. मंगल सेन ने किया। उन्होंने कहा कि डा. मंगल सेन ने लोगों के दिलों पर राज किया। उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के रूप में काम करते हुए डा. मंगल सेन ने ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। यही कारण रहा कि लोगों ने भी बार-बार चुनकर डा. मंगलसेन को विधानसभा में भेजा। सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन ने शिक्षा और नैतिकता को जीवन का आधार माना।


नायब सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन का जीवन बताता है कि नीयत साफ हो तो राजनीति भी तपस्या बन जाती है। आज हमें बताते हुए गर्व होता है कि डा. मंगल सेन हरियाणा के ही नहीं, बल्कि भारत के नेता थे। डा. मंगल सेन का दृष्टिकोण और उद्देश्य समाज को आत्मनिर्भर बनाना था। आज भाजपा सरकार डा. मंगल सेन के विचार को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है। सीएम सैनी ने कहा कि पहले की सरकारों में बजट का 60 प्रतिशत शहरों पर और 40 प्रतिशत गांवों पर खर्च होता था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने गांवों को प्राथमिकता देते हुए बजट का 60 प्रतिशत गांवों और 40 प्रतिशत शहरों पर खर्च कर गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया।


सीएम सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन ने जनविश्वास से राजनीति की एक नई मर्यादा खड़ी करने का काम किया है। जातिवाद और क्षेत्रवाद के भेदभाव से उपर उठकर हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया है। डा. मंगल सेन की प्रेरणा से हम अपने कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। डा. मंगल सेन का जीवन सीखाता है कि सच्चा नेता वही होता है जो अपनी सुविधा नहीं, बल्कि समाज के सुख-दुख को प्राथमिकता देता है। हमारी सरकार पिछले 11 सालों से डा. मंगल सेन के बताए मार्ग पर चलते हुए प्रदेश का विकास कर रही है।
नायब सैनी ने कहा कि विकसित भारत बनाना पीएम मोदी का संकल्प है और यह तभी साकार होगा जब हमारे गांव विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के विजन को लेकर हरियाणा सरकार आगे बढ़ रही है।

नायब सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज गांवों में सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवाएं पहुंच रही है। देश की आजादी के बाद पहली बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर पंचायत को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम किया है। प्रदेश का हर नागरिक पीएम मोदी के विकसित भारत के निर्माण में जुटा हुआ है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आगे बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर 10 किलोमीटर पर एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मॉडल संस्कृति स्कूल का रोडमैप तैयार हो चुका है और मॉडल स्कूल खड़े हो रहे हैं

ताकि गरीब के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर जिला में सभी सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल बनाने की भी घोषणा की है और अब तक 10 अस्पताल जनता को समर्पित किए जा चुके हैं।नायब सैनी ने कहा कि डा. मंगल सेन के सपनों को भाजपा सरकार गति से पूरा कर रही है। डा. मंगल सेन का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश पहले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए सेवा पहले है, सत्ता बाद में है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए कर्तव्य पहले है और अधिकार बाद में है। नायब सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का निर्माण करने में सभी मिलकर अपनी-अपनी भूमिका अदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *