उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 कश्मीरी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा दर्शन यात्रा के लिए किया रवाना
हरियाणा सरकार के युवा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हरियाणा दर्शन यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर से आ रहे 30 कश्मीरी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को आज जम्मू स्थित अपने आवास से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से रवाना किया गया।
इस अवसर पर युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा दर्शन यात्रा का आयोजन 4 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस दौरान कश्मीर से आए छात्र एवं छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा एवं चंडीगढ़ के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेगा।
युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और आपसी समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना तथा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के लक्ष्य को साकार करना है।
यात्रा के दौरान कश्मीर से आए युवाओं के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा की लोकतांत्रिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिनिधिमंडल का हरियाणा विधानसभा का भ्रमण, हरियाणा के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों का दौरा, तथा युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, छात्र चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन एवं सुखना लेक, पिंजौर गार्डन, तथा वन विभाग द्वारा थापली में स्थापित नेचर कैंप थापली का भी भ्रमण करेंगे।

