मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ऐलान पावन गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व का भव्य, यादगार और ऐतिहासिक स्थल बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पावन गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व का भव्य, यादगार और ऐतिहासिक स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के इस धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस परियोजना पर लगभग 250 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है, जिससे ज्योतिसर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करते हुए उसकी पौराणिक गरिमा को वैश्विक पहचान दी जाएगी।उन्होंने बताया कि यहां स्थापित हो रहे ‘ज्योतिसर अनुभव केंद्र’ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक कुरुक्षेत्र के इतिहास और महाभारत काल की गाथाओं को जीवंत रूप में देख सकेंगे। यह केंद्र तकनीक, आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम होगा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ज्योतिसर न केवल धार्मिक पर्यटकों के लिए बल्कि इतिहास और संस्कृति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।

