पंजाब

गांधी जयंती पर पंजाब में स्वास्थ्य कांति की शुरुआत, पंजाब के सरकारी अस्पताल में भी अब विश्वस्तरीय सुविधाएं, दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया उद्घाटन

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य क्रांति की भी शुरूआत हो गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने पटियाला से इसकी शुरूआत की। यहां स्थित माता कौशल्या सरकारी अस्पताल में आईसीयू, ऑपरेशन और इमरजेंसी सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। इस दौरान एक लाख से अधिक लोग भी स्वास्थ्य क्रांति के गवाह बने। पटियाला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को हमने गारंटी दी थी कि सरकारी अस्पतालों में उच्चतम स्तर का टेस्ट, दवाएं और इलाज मुफ्त उपलब्ध कराएंगे। पिछले डेढ़ साल में हमारी सरकार ने 664 आम आदमी क्लीनिक बनाए हैं। अब हम 550 करोड़ रुपए से 40 सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय बना रहे हैं। इससे पहले हमने अमृतसर में एक शानदार सरकारी स्कूल की स्थापना कर पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरूआत की थी। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी जनसभा को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

चुनाव में हमने कई गारंटी दी थी, इसमें कई गारंटी हमने पिछले डेढ़ साल में पूरी कर दी है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है। इस अवसर पर पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत की जा रही है। चुनाव के दौरान हमने कई सारी गारंटी दी थी और पिछले डेढ़ साल में कई सारी गारंटी पूरी भी कर दी है। चुनाव के दौरान हम स्वास्थ्य की गारंटी देते हुए हमेशा कहते थे कि भगवान करें कि आपके घर में सभी स्वस्थ्य रहें, कोई बीमार न हो, लेकिन अगर कभी कोई बीमार हो तो चिंता मत करना। आपके छोटी से लेकर बड़ी बीमार की पूरे इलाज का खर्चा हम कराएंगे। अच्छा और फ्री में इलाज कराएंगे, ये गारंटी दी थी। आज से इस गारंटी को पूरा करने का काम शुरू रहा है। हालांकि डेढ़ साल पहले ही ये काम शुरू गया था। पूरे पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक बन चुके हैं। अगर आपको छोटी-मोटी बीमारी है तो आपका वातानुकूलित मोहल्ला में सारा इलाज फ्री होता है। अब इसी तर्ज पर पूरे पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम चल रहा है।

जैसा इलाज फाइव स्टार अस्पतालों में होता है, वैसा ही इलाज पंजाब के गरीब से गरीब आदमी का करवाया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बड़ी बीमारी हो जाए तो उसका इलाज आम आदमी क्लीनिक में नहीं हो सकता। फिर वो जिला अस्पताल जाता है। मुझे आज ये सुनकर आश्चर्य हुआ कि पंजाब में जितने सरकारी जिला अस्पताल हैं, उनमें से किसी में भी आईसीयू की सुविधा नहीं है। अगर आपको गंभीर बीमारी हो जाए तो सरकारी अस्पताल के अंदर आईसीयू तक नहीं है। पंजाब के तीन-चार मेडिकल कॉलेजों में ही आईसीयू है। लोगों को प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज कराना पडता है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज बहुत महंगा है। लोगों को अपनी जमीन, जेवर बेचने पड़ते हैं। एक बड़ी बीमारी हो जाए तो आदमी बर्बाद हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। माता कौशल्या अस्पताल में आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड और ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। जैसा इलाज फाइव स्टार अस्पतालों में होता है, अब वैसा ही अच्छा इलाज पंजाब के गरीब से गरीब आदमी का करवाया जाएगा। ये हमारी गारंटी थी। इसकी आज से शुरूआत हो गई है। पंजाब के 40 सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय बना रहे हैं। इन सभी अस्पतालों में आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर और इमरेजेंसी वार्ड भी होंगे। प्राइवेट अस्पतालों जैसी ही सुविधा इन 40 सरकारी अस्पतालों में भी मिलेगी और फ्री में मिलेगीं। अस्पताल में सारी दवाइयां, टेस्ट, बडा से बड़ा ऑपरेशन मुफ्त होगा। इसके लिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ने 550 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है। अब जनता को प्राइवेट अस्पताल में महंगा इलाज कराने के लिए जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास पैसा है और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं तो कराएं, लेकिन जब ये सारे सरकारी अस्पताल तैयार हो जाएंगे, किसी को प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली में हमने ये करके दिखाया। दिल्ली में भी पहले सरकारी अस्पतालों को बहुत बुरा हाल था। हमने दिल्ली के सारे सरकारी अस्पताल इतने शानदार बना दिए हैं कि अब अमीर लोग भी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते है। पंजाब में भी हवा बदलेगी और आज से सेहत क्रांति शुरू हुई, हवा का रूख बदला है। अगले दो-तीन साल के अंदर सेहत क्रांति का असर साफ दिखाई देगा।

सभी सरकारी स्कूल इतने शानदार बनाएंगे कि लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर इसमें भर्ती कराएंगे- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार ने अमृतसर में एक शानदार सरकारी स्कूल बनाया है। मैं चुनौती देता हूं कि पूरे पंजाब में कोई प्राइवेट स्कूल भी इतना शानदार नहीं होगा। अभी पहला स्कूल बना है। अब उसी तर्ज पर हम पंजाब के सारे स्कूल ठीक करेंगे। इसमें तीन-चार साल लगेंगे। लेकिन तीन-चार साल के अंदर पंजाब में सारे सरकारी स्कूल इतने शानदार हो जाएंगे कि लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूल में भर्ती कराना शुरू कर देंगे। अमूमन देखने को मिलता है कि एक टीचर पढ़ाने तो सरकारी स्कूल में आता है, लेकिन उसके बच्चे प्राइवेट स्कूल में जाते हैं। कई टीचरों ने मुझे बताया कि पहले उनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे लेकिन जब से ये स्कूल बना है, उन्होंने अपने बच्चों को प्राइवेट से निकाल कर इसी सरकारी स्कूल में भर्ती करा दिया है। अगर टीचर भी अपने बच्चों को प्राइवेट से निकाल कर सरकारी स्कूल में भर्ती करा रहे हैं तो साफ है कि स्कूल अच्छा है। पंजाब में शिक्षा और सेहत क्रांति शुरू हो चुकी है।

हमारी सरकार बने केवल डेढ़ साल ही हुए हैं, इतने कम समय में ही पंजाब के अंदर हर क्षेत्र में क्रांति आ गई है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बने केवल डेढ़ साल ही हुए हैं और इतने कम समय में ही पंजाब के अंदर हर क्षेत्र में क्रांति आ गई है। पहले पंजाब को जाना जाता था कि चारों तरफ भ्रष्टाचार-लूट है, नेता पैसे खाते हैं, बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है, सारा पैसा चोरी हो जाता है। पंजाब का सरकारी खजाना का पैसा चोरी करके एक-एक नेता ने इतना पैसा कमा रखा है कि इनकी सात पुश्तें घर बैठे खा सकती हैं। अगर भगवंत मान सरकार डेढ़ साल में आपकी बिजली माफ कर सकती है, स्कूल-अस्पताल अच्छे बना सकती है, तो इन्होंने 75 साल में क्यों नहीं किया? अगर भगवंत मान सरकार डेढ़ साल में नौकरी दे सकती है तो 75 साल में इन पार्टी के नेताओं ने क्यों नहीं किया? क्योंकि इनकी नीयत खराब थी, हमारी नीयत साफ है। हम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे, जितना इन्होंने जनता का पैसा लूटा है, गले में हाथ डाल कर निकवा लेंगे। ये जितना चोरी का पैसा स्वीस बैंकों में लेकर गए हैं, उसको निकवा कर आपके बच्चों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाएंगे। पंजाब में एक गिरफ्तारी होती है तो पूरे देश में चर्चा होती है कि पंजाब में एक और भ्रष्टाचारी पकड़ा गया। अब पंजाब बदल रहा है।

पहले पंजाब भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज ‘‘आप’’ की सरकार ईमानदारी के नाम से जानी जाती है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब में कोई भी काम करने के बदले लोगों से पैसे मांगे जाते थे। मैं ये नहीं कहूंगा कि सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है। ‘‘आप’’ की सरकार एक और काम करने जा रही है। इसके अंतर्गत अब आपको सरकारी दफ्तारों में काम कराने के लिए जाने की जरूरत नहीं पडेगी। हमने दिल्ली में इसे किया। हमने दिल्ली की जनता को 1076 नंबर दे दिया। अब दिल्ली में लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। लोग 1076 नंबर कॉल कर अपना काम बताते हैं और सरकारी कर्मचारी काम करने के लिए उनके घर जाते हैं। डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज की सुविधा अभी तक केवल दिल्ली में थी, लेकिन अब पंजाब में भी जल्द ही इसे शुरू करेंगे। दिल्ली की तरह पंजाब सरकार भी एक नंबर जारी करेगी। उस नंबर पर कॉल कर आप अपना काम बताएंगे और सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर आपका काम करके जाएगा। किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। पहले पंजाब भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था, आज भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ईमानदारी के नाम से जानी जाती है।

पहले लूट-खसोट मची हुई थी और इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर बाहर जा रही थीं, अब माहौल बदल गया है, दुनिया भर से कंपनियां पंजाब आ रही हैं- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब में ऐसा माहौल था कि इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर जा रही थीं। मैंने पुरानी सरकारों के इंडस्ट्री को लेकर कई सारे किस्से सुने हैं। पुरानी सरकार में एक नेता की नजर एक ब्रेड फैक्ट्री पर पड़ गई। उसने ब्रेड वाले को बुलाया और कहा कि हर पैकेट पर कमीशन देनी पड़ेगी। एक दिन उसकी नजर एक होटल पर पड़ गई। नेता ने होटल मालिक से होटल को अपने नाम करने के लिए कहा, मालिक ने मना किया तो उसने होटल के सामने एक फ्लाईओवर बनवा दिया ताकि उसका धंधा चौपट हो जाए। पहले लूट-खसोट मची हुई थी। कोई काम करने के लिए तैयार नहीं था। पंजाब के व्यापारी और इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर जा रहे थे। लेकिन अब माहौल बदल गया है। रविवार को सीएम भगवंत मान ने राजपुरा में एक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यूरोप के नीदरलैंड से ये कंपनी आई है। उसने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री पंजाब में लगाई है। कंपनी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में फैक्ट्री नहीं लगाई है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सीएम भगवंत मान से मिलकर मुझे लगा कि ये बहुत अच्छे आदमी हैं। मुझे अफसर भी मदद करने वाले लगे। इसलिए हमने तय किया कि हम पंजाब के अंदर पहली फैक्ट्री लगाएंगे। एक समय था जब इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर जा रही थी, लेकिन आज दुनिया भर से इंडस्ट्री पंजाब आ रही है। जर्मनी की एक कंपनी ने पंजाब के लेहरा गागा में अपनी पहली यूनिट लगाई है। जर्मनी की एक अन्य कंपनी ने पंजाब के मोरिंडा मे मर्सडीज के पार्ट बनाने की यूनिट लगाई है। पंजाब का माहौल बदलने की वजह से पूरी दुनिया से कंपनियां यहां आ रही हैं। संसद में प्रश्न पूछा गया कि पिछले एक साल में सबसे ज्यादा छोटी इंडस्ट्री (एमएसएमई) कहा लगी हैं? केंद्र सरकार बताया कि पिछले एक साल में सबसे ज्यादा छोटी इंडस्ट्री पंजाब में लगी है। पिछले एक साल में पंजाब के अंदर 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है। पंजाब में ये कंपनियां लगनी चालू हो गई हैं और बहुत जल्द पंजाब के 2.82 लाख युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

पहले पंजाब की कानून व्यवस्था काफी खराब थी, लेकिन आज पूरे देश में दूसरे नंबर पर है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब की कानून-व्यवस्था गडबड़ाई हुई थी। चारों तरफ गैंगस्टर्स थे, फिरौती मांगी जाती थी, व्यापारी दुखी थे। जब हमने व्यवस्था संभाली, तीन चार महीने तक हमें भी बड़ी मुश्किल हुई, लेकिन आज डेढ़ साल के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। यह एक मीडिया सर्वे में भी दावा किया गया है। पहले पंजाब नशे के लिए जाना जाता था, फिल्में बनती थीं कि पंजाब में कितना नशा है। देश भर में चर्चा थी कि पंजाब नशे की राजधानी है। मैं ये नहीं कहता कि पंजाब में नशा पूरी तरह बंद हो गया है। अभी बहुत काम करना बाकी है। लेकिन पिछले तीन-चार महीने के अंदर नशे के खिलाफ पंजाब सरकार ने जिस तरह से युद्ध छेड़ा है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अभी तीन-चार दिन पहले एक बहुत बड़ा आदमी पकड़ा गया। उसके उपर नशे की तस्करी करने आ आरोप है। ये सारे पार्टी वाले भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं कि आपने ऐसा क्यों किया? मैं सभी पार्टी वालों से कहना चाहता हूं कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी या नेता से नहीं है, हम किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम नशे के खिलाफ हैं। नशे ने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया। नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं सभी पार्टियों से अपील करता हूं कि अगर आपकी पार्टी का नेता नशा करता है तो उसको पार्टी से निकाल दो और पुलिस को सौंप दो और हमारी इस लड़ाई में हमारा साथ दो।

पंजाब का एक-एक पैसा ईमानदारी से जनता पर खर्च हो रहा है और घाटे को भी पूरा कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कभी पंजाब बेरोजगारी के लिए भी जाना जाता था। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अब बेरोजगारी खत्म हो गई है। अभी भी काफी बेरोजगारी है। हमें ठीक करनी है। लेकिन आज रोज मान सरकार सरकारी नौकरियों की नियुक्ति पत्र बांट रही है। अभी तक 37 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। अब लोग कहने लगे हैं कि पंजाब के अंदर नौकरी देने वाली सरकार आ गई है। जब सारी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लग जाएंगी तो लगभग तीन लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। पहले किसानों की फसल के दाम का भुगतान तीन-तीन महीने तक नहीं होता था। कई दिनों तक किसान को मंडी में बैठना पड़ता था। आज किसान सुबह मंडी जाता है और जब वो घर पहुंचता है, उसके खाते में पैसा आ जाता है। आज किसानों को 24 घंटे में दाम मिल रहा है। कभी पंजाब की सरकार घाटे में चल रही थी और सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है। हमने डेढ़ साल में बिजली मुफ्त कर दी, स्कूल-अस्पताल बनवा रहे हैं, इतने काम कर रहे हैं लेकिन कभी नहीं कहा कि सरकार घाटे में चल रही है। हमें पैसे की कमी नहीं है, क्योंकि पहले नीयत की कमी थी। पहले ये सारा पैसा चोरी हो रहा था। अब पंजाब का एक-एक पैसा ईमानदारी से आपके उपर लग रहा है। एक भी पैसे की चोरी नहीं हो रही है और घाटे को भी पूरा करने की कोशिश हो रही है। हमारी पंजाब की जनता से अपील है कि हमेशा की तरह आगे भी अपना प्यार और आशीर्वाद हमारे उपर बनाकर रखना, हमें और कुछ नहीं चाहिए। हम लोग बहुत छोटे लोग हैं, हमें कुछ नहीं लेकर जाना है। हमें जनता ने पंजाब की सेवा करने का मौका दिया है, मैं वादा करता हूं कि पांच साल बाद जब हम आपके पास वापस आएंगे तो यही कहेंगे कि हमारा काम पसंद आया हो तो हमें वोट देना। काम पसंद नहीं आया हो तो वोट मत देना।

आज पंजाब के 88 फीसद परिवारों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है- भगवंत मान

इस अवसर पर पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लिए आज एक और ऐतिहासिक दिन है। पंजाब में आज से स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हो रही है। चुनाव के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को गारंटी दी थी कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दो, हम शानदार स्कूल-अस्पताल बनाएंगे और मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य देंगे। बिजली के बिल आने बंद हो जाएंगे, पुराने सभी बिजली के बिल माफ करेंगे और युवाओं को नौकरियां देंगे। अब वो जमाने लद गए, जब मुख्यमंत्री बनने के बाद लोग अपने वादे भूल जाते थे और पांच साल तक ऐश करते थे। आम आदमी पार्टी हवा का रूख बदलना जानती है। जिस दिन पंजाब की जनता ने वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, उसी दिन से जनता की जिम्मेदारी खत्म हो गई और हमारी जिम्मेदारी शुरू हो गई। अब काम करने का समय है। सरकार ने बिजली फ्री कर दिया है। आज पंजाब के 88 फीसद परिवारों का बिजली का बिल जीरो हो गया है।

अब पंजाब के सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज भी वही अफसर हैं, वही फाइलें हैं और वही पेन है, पहले युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, जबकि पिछले डेढ़ साल में हम 37 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। आज हर पिंड में किसी न किसी युवा को सरकारी नौकरी जरूर मिली है। हर पिंड में खुशी की लहर है। जब से पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बनी है, व्यापारी राज्य के अंदर तेजी से निवेश कर रहे हैं। पहले निवेशकों से हिस्सा मांगा जाता था। उन्होंने कहा कि आज हमने माता कौशल्य अस्पताल के अंदर अस्पतालों के कायाकल्प करने का उद्घाटन किया है। सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार ने 550 करोड रुपए जारी किया है। अगर किसी की बीमारी बड़ी है और उसका इलाज आम आदमी क्लीनिक में नहीं हो सकता, तो अब वो इन अस्पतालों इलाज करा सकता है। हम जिला अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों और कम्युनिटी सेंटर्स को शानदार बनाएंगे। इसके बाद आप की मर्जी है कि आप प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं या सरकारी में। अब पंजाब के सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसी तरह सरकारी स्कूलों को भी शानदार बना रहे हैं।

हम सेहतमंद पंजाब बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हमारी नीयत साफ है- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सेहतमंद पंजाब बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारी नीयत साफ है। पंजाब में हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। जिससे 2.82 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। पिछले एक साल में पूरे देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई पंजाब में पंजीकृति हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं बतौर मुख्यमंत्री पंजाब की जनता को गारंटी देता हूं कि पंजाब के हक के लिए कभी भी गर्दन नहीं झुकाएंगे। वे और लोग होंगे, जो पंजाब के हकों को बेच देते थे। उनको पंजाब से कोई लेना-देना नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *