राज्य और शहर

अगर हमने भ्रष्टाचार किया होता तो हम भी भाजपा में होते, इनका सामना इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया- अरविंद केजरीवाल

ईडी द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर देशवासियों के समक्ष अपना पक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से तथाकथित शराब घोटाला का शब्द आप सबने कई बार सुना होगा। दो साल से भाजपा की सारी एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कहीं से एक भी पैसे का हेर-फेर नहीं मिला। अगर वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ है तो करोड़ों रुपए कहां गए? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई यह है कि किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। अगर भ्रष्टाचार हुआ होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अभी तक जेल में रखा हुआ है। किसी के भी खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं और कुछ भी साबित नहीं हो रहा है। लेकिन इनकी खुले आम गुंडागर्दी चल रही है, किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं। यह समन क्यों गैरकानूनी हैं, इस बारे में मैंने इन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है। उसमें मैंने बताया है कि ईडी के समन कैसे गैरकानूनी हैं। लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब ये है कि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है। इसका मतलब ये है कि वो भी मानते हैं कि उनकी नोटिस गैरकानूनी है। क्या मूझे एक गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए? अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मकसद जांच करना है ही नहीं, भाजपा का मकसद तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।

इन्होंने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले मुझे क्यों समन भेजा है? जबकि इस जांच को चलते हुए दो साल हो चुके हैं। अब ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया गया। सीबीआई ने मुझे आठ महीने पहले बुलाया था। मैं सीबीआई में गया था और उनके सारे जवाब भी दिए थे। लेकिन अब ये लोग ठीक लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले मुझे बुला रहे हैं। इसलिए भाजपा का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि इनका मकसद है कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को बुला लो और उन्हें गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *