मप्र: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद महू में हुई हिंसा के सिलसिले में 13 लोग गिरफ्तार
महू में हुई हिंसा
महू इंदौर, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीमकी जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव के बाद मध्यप्रदेश के महू शहर में हुई झड़पों केसिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने यहजानकारी दी।सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार देर रात हुई झड़पों में चार लोग घायल हुए।
पुलिस के अनुसार, इंदौर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की पांच घटनाएं हुईं और तीन कार तथा कईदोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अब तक महू शहर में आगजनी और हिंसा में शामिल होने केआरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कस्बे में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
सिंह ने बताया कि हिंसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अशांत क्षेत्र मेंशांति बहाल करने के प्रयास किए।जिलाधिकारी के मुताबिक, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब तक 13 लोगों कोगिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

सिंह के अनुसार, लोगों के बयानों के आधार पर घटनाओं के संबंध में कुछ और प्राथमिकी भी दर्जकी जाएंगी। उन्होंने बताया कि घटनाओं से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।सिंह ने कहा, ‘फिलहाल इलाके में शांति व्याप्त है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इसके(हिंसा) लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह/फर्जी संदेश न फैलाने की अपील की और ऐसी हरकतों मेंशामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह एक मस्जिद के पास से शुरूहुई, जहां पहले से जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे समूह से कुछ विवाद हो गया, जिसके बादउन्होंने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की।उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार जुलूस अलग-अलग इलाकों से निकाला गया था औरबाद में एक समूह का पटाखे फोड़ने को लेकर दूसरे समूह से विवाद हो गया।जिलाधिकारी के मुताबिक, जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा
कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।इस बीच, महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने कहा कि तीन कार और एक दर्जन दोपहिया वाहनों परहमला किया गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।