प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में अंतर्सदन दोहा वाचन एवं बाल कवि- सम्मेलन का आयोजन किया गया
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में अंतर्सदन दोहा वाचन एवं बाल कवि- सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित दोहा वाचन एवं बाल कवि- सम्मेलन का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं विद्यालय कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
अंतर्सदन दोहा- वाचन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्र- छात्राओं ने कबीरदास, गोस्वामी तुलसीदास,रहीमदास,बिहारीलाल,
हुल्लड मुरादाबादी आदि कवियों के नैतिक मूल्यों, भक्ति भाव एवं हास्य-व्यंग्य पर आधारित दोहा- वाचन से वातावरण को काव्यमय बना दिया।
दोहा-वाचन प्रतियोगिता में टैगोर सदन की सोनम एवं देव शर्मा ने प्रथम स्थान, नेहरू सदन की तुलसी एवं रचित ने द्वितीय स्थान, कलाम सदन की योगिता एवं आयुष तथा विवेकानन्द सदन के राज एवं राहुल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतर्सदन कवि- सम्मेलन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं के छात्र-छात्राओ ने वीर रस, करुण रस, श्रृंगार रस, भक्ति रस एवं हास्य रसों पर आधारित कविताओं के माध्यम से वातावरण को रसमय कर दिया। बाल कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला।
कवि- सम्मेलन में गांधी सदन को प्रथम, विवेकानन्द एवं नेहरू सदन को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आर. के.सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दोहा-वाचन के निर्णायक मण्डल में मि.गजेंद्र सिंह यादव, मि.शीलरतन एवं मिस.कविता गिरि तथा कवि- सम्मेलन के निर्णायक मंडल में मि.सुरेश छोंकर एवं पी.के.शर्मा रहे।
इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक हिंदी विभागाध्यक्ष मि.नीरज तालान रहे।
इस दोहा-वाचन एवं कवि- सम्मेलन के सफल आयोजन में मिस निक्की त्यागी, मिस.पूनम ,मिस.काजल, मिस. गीता चौधरी, राजेंद्र निगम, राशिद आदि की विशेष भूमिका रही।विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र-छात्राओं की काव्य प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में सफलता के शीर्ष पर पहुँचने का आशीर्वाद दिया।