छात्र मुख्य परिषद के सदस्यों का अलंकरण समारोह आयोजित
जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में छात्र मुख्य परिषद एवं प्रत्येक सदन के छात्र- पदाधिकारियों का अलंकरण- समारोह आयोजित किया गया। 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातःकालीन प्रार्थना- सभा में विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।इस समारोह का नेतृत्व विद्यालय की बैंड टीम ने किया। छात्र- मुख्य परिषद के छात्र-छात्राओं एवं प्रत्येक सदन परिषद के छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा विद्यालय बैंड के द्वारा प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा को सलामी दी गयी।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के द्वारा छात्र- परिषद एवं सदन छात्र परिषद के पदाधिकारियों कैप्टन,वाइस कैप्टन, खेल प्रभारी आदि को बैज एवं पट्टिका देकर पद भार प्रदान किए गए।प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के द्वारा छात्र परिषद के चयनित छात्र-छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गयी। अलंकरण समारोह के दूसरे दिन विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के द्वारा सभी कक्षाओं के एकेडमिक लीडर्स एवं मेराकी लीडर्स को को बैज प्रदान किए गए।
साथ ही शिक्षक/ शिक्षिकाओं के साथ सभी कक्षाओं के एकेडमिक एवं मेराकी लीडर्स ने विद्यालय बैंड के साथ मार्च पास्ट किया।प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के द्वारा एकेडमिक लीडर्स एवं मेराकी लीडर्स को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गयी। इस अलंकरण समारोह का मंच संचालन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीगजेंद्र सिंह यादव एवं श्री के.पी.सिंह ने किया।
इस समारोह में विद्यालय के संकाय प्रभारीगण, संकाय संयोजकगण, विषय विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने छात्र परिषद के मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने नेतृत्व कौशल को विकसित करते हुए राष्ट्र एवं समाज के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।