जन्माष्टमी के उपलस पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया
शोभा यात्रा का आयोजन
चंडीगढ़ : (राजकुमार)जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजनश्री श्री 108 श्री सतगुरु श्रद्धानंद पुरी बाई जी महाराज की अगुवाई में हुआ आयोजन
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तीर्थराज नंगली दरबार के परम संत श्री श्री 108 श्री सतगुरू श्रद्धानंद पुरी बाई जी महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भव्य झांकियां निकाली गई जिनमें राधा कृष्ण के साथ साथ राम परिवार और शिव परिवार की झाकियों ने सबको मन मोह लिया तो वहीं बैंड बाजों से साथ निकली


इस शोभा यात्रा में भक्त भी भजनों की धून पर झूमते नजर आए,,,,,और इस दौरान पूरा माहौल भक्ति भाव में डूबा नजर आया शोभा यात्रा में जहां सैंकड़ों की संख्य़ा में लोगों ने भाग लिया तो वहीं इस दौरान महिलाओ की ज्यादा नजर आई

