उत्तर प्रदेश

कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस की तैयारी शुरू 22 सुपर जोन और 65 सेक्टर में बांटा गयाजिला

मेरठ सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में पुलिस औरप्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी 18 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के लिए जिले को22 सुपर जोन और 65 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 12 गांवों और
स्थानों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किया गया है। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने इनतैयारियों को लेकर बुधवार को पूरी जानकारी दी।

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाएगी,ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कांवड़ मेला कंट्रोल रूम भी पुलिसलाइन में स्थापित कर दिया गया है, जहां से यात्रा की निगरानी की जाएगी।जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग कानिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सड़कमरम्मत और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खंभों को पॉलिथीन से कवर करनेऔर रूट डायवर्जन प्लान को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई।

एसएसपी बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिएगए हैं। डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के आदेशों से अवगत कराया गया है। उन्होंनेकहा कि प्रशासन का मकसद है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित औरसुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्नहो।आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। जो पुलिसकर्मी पहले कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात रहे हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है। महत्वपूर्ण स्थलों की समीक्षा की जा रही है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नागरिकों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *