उत्तर प्रदेश

अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए बनाए जाएंगे रैन बसेरे/शेल्टर होम।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रदेश में अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए रेन बेसरों/शेल्टर होम विभिन्न स्थानों पर बनाए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो।

उन्होंने बताया कि इन रैन बसेरों/शेल्टर होम में रुकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक समस्त उपाय जैसे गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबंध निशुल्क एवं रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शीत लहर से बचाव हेतु समस्त तैयारी तत्काल पूर्ण करते हुए रैन बसेरों/शेल्टर होम में तैनात केयर टेकर का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर एवं अलाव जलाए जाने के लिए चिह्नित स्थानों की सूची फोटोग्राफ सहित 7 दिवसों में हार्ड कॉपी कार्यालय एवं सॉफ्ट कॉपी जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम बुद्ध नगर ओमकार चतुर्वेदी के व्हाट्सएप नंबर 8145563077 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शीत लहरी एवं ठंड से बचाव कार्यक्रमों का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि सभी जरूरतमंदों तक बचाओ कार्यक्रमों का लाभ पहुंच सके।

सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

शीत लहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *