Politics

केजरीवाल के निर्देश पर सड़कों के हालात जानने निकले दिल्ली सरकार के मंत्री

आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंदकेजरीवाल के निर्देश पर सोमवार को वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी समेत सभीमंत्रियों ने सुबह 6 बजे सड़कों का मुआयना कर वास्तविक स्थिति का आंकलन किया और आश्वासनदिया कि सभी टूटी सड़कों को ठीक करने का काम जल्द शुरू होगा।इस दौरान वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं। वहखुद भी सड़कों का जायजा ले रहे हैं और सभी मंत्री भी टूटी सड़कों को ठीक करवाने के लिए युद्ध
स्तर पर जुट गए हैं।

वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मिले पत्र का संज्ञानलेकर हमने सभी सड़कों का निरीक्षण करने का फैसला लिया है। मैं और मेरे सभी मंत्री अलग-अलग
इलाकों में जाकर एक-एक इंच सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य दिवाली तक दिल्लीवालोंको गड्ढा मुक्त दिल्ली देने का है।पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आजसुबह-सुबह मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ पूर्वी दिल्ली में मदर डेयरी केसामने की सड़क का निरीक्षण किया। मदर डेयरी के सामने की सड़क की हालत ख़राब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। अब अगले कुछ दिन में इसे गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

इस कारण गाड़ियों की रफ्तारयहां धीमा करना पड़ता है। यहां सभी पॉट-होल को भरा जाएगा औरसड़क को सप्ताह भर के अंदर रिपेयर किया जाएगा।-रिंग रोड, एनएसआईसी- यहां बीएसईएस की तार डालने के कारण सड़क फुटपाथ की ओर सड़ककाटी गई है, लेकिन तार डालने के बाद सड़क रिपेयर नहीं की गई है। यहां सड़क के टूटे हिस्से कीमरम्मत की जाएगी।चिराग दिल्ली फ़्लाइओवर- निरीक्षण में यहां फ़्लाइओवर के नीचे की सड़क पर बहुत सारे पॉट होलदेखने की मिले। साथ ही सड़क का ब्लैक-टॉप भी उखड़ा हुआ था। यहां सड़क को नए सिरे से बनानेका काम तत्काल शुरू किया जाएगा।


-तुगलकाबाद एक्सटेंशन- यहां भी तार डालने के कारण सड़क किनारे से काटी गई है, लेकिन उसेरिपेयर नहीं किया गया है। यहां भी सड़क के टूटे हिस्से को रिपेयर किया जाएगा।
-आश्रम चौक- आश्रम चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। यहां और मथुरा रोड के कईहिस्से में निरीक्षण के दौरान बड़े-बड़े पॉट-होल देखने को मिले जो यातायात में बाधा डाल रहे हैं। यहांसभी पॉट-हॉल भरे जाएंगे और सड़क की ब्लैक-टॉपिंग की जाएगी।-आश्रम अंडरपास- आश्रम अंडरपास की सड़क पर पानी जमा होने के कारण यहां भी कई पॉट-होल
बन चुके है। साथ ही सड़क की ब्लैक-टॉप भी उखाड़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *