केजरीवाल सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लांच किया ग्रीन वार रूम
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रीन वार रूम लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन वार रूम में मॉनिटरिंग के लिए 17 सदस्यीय टीम को लगाया गया है। अब 24 घंटे ग्रीन वॉर रूम काम करेगा। दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण वायु प्रदूषण में भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 8 सालों में पीएम-10 और पीएम-2.5 में 30 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। दिल्ली में 5 अक्टूबर से एंटी डस्ट अभियान शुरू किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रीन वार रूम में 17 सदस्यीय टीम का नेतृत्व डॉ. नंदिता मोइत्रा करेंगी । यह टीम प्राथमिक प्रदूषकों के स्तर, प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों और ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की स्थिति की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं। उनके समन्वय के लिए ग्रीन वार रूम स्थापित किया है। ग्रीन वार रूम में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने एवं खुले में कचरा जलाने से संबंधित सेटलाइट डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा। इस ग्रीन वार रूम के मेम्बर, ग्रीन दिल्ली एप पर जितनी शिकायतें आएंगी, उसे संबंधित विभागों तक पहुँचाने और उसे मॉनिटर करने का काम करेंगे। एप दिल्ली के 28 विभाग का संयुक्त प्लेटफार्म है। ग्रीन दिल्ली एप पर जितनी शिकायतें आती हैं, उनपर सभी 28 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती हैं। इसमें दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के विभाग हैं। इस एप को संचालित करने के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रीन दिल्ली एप पर अभी तक 70,684 शिकायतें आई हैं। जिसमें से 90 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। ग्रीन दिल्ली एप पर सबसे ज्यादा शिकायतें एमसीडी की 45,208 आई हैं। उसके बाद पीडब्लूडी की 10,928 और डीडीए की 4289 आई हैं। दिल्ली के लोगों से अपील है कि ग्रीन दिल्ली एप को अपने मोबाईल फोन पर डाउनलोड कर लें। दिल्ली में कहीं भी निर्माण कार्य चल रहा है और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है या अन्य प्रदूषण से संबंधित शिकायत ग्रीन दिल्ली एप पर करें। अगर आप आंख कान बनेंगे तो हम लोग आपस में मिलकर प्रदूषण को खत्म कर सकते हैं।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 सितंबर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी। विंटर एक्शन प्लान के तहत विभागों ने अपना काम शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम के कारण प्रदूषण में भारी कमी दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के उठाये गए कदम से पिछले 8 सालों में प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है।