पंजाब के विकास क्रांति रैली में बोले केजरीवाल, जनता जितना ‘‘आप’’ को मजबूत करेगी, गांव-गांव में तरक्की की उतनी धारा बहेगी
पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को जितना मजबूत करेगी, हम आपके लिए उतने ज्यादा काम कर पाएंगे। गांव-गांव में ऐसी तरक्की की धारा बहेगी कि कभी किसी ने देखी नहीं होगी। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 867 करोड़ रुपए के पैकेज की भी घोषणा की गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस पैसे से होशियारपुर में 500 बेड का एक मेडिकल कॉलेज, 33 मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लाइब्रेरी और प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। 1947 के बाद पंजाब में सिर्फ़ 3 मेडिकल कॉलेज बने हैं। वहीं, ‘‘आप’’ की सरकार बने अभी डेढ़ साल ही हुए हैं और हमने पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा कर दी है। ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पजाब के 350 बच्चे मेडिकल की पढ़ाई छोड़ वापस चले आए थे। इसलिए हम लोगों ने पंजाब को मेडिकल हब बनाने का फैसला लिया है।
होशियारपुर लोकसभा को पहली बार एक साथ मिला 867 करोड़ रुपए का पैकेज- अरविंद केजरीवाल
पंजाब के होशियरपुर में हुई विकास क्रांति रैली में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि रैली में शामिल हुए थे। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होशियारपुर लोकसभा के लिए आज एतिहासिक दिन है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार होशियारपुर लोकसभा के लिए 867 करोड़ रुपए का पैकेज की घोषणा की है। पिछले 75 साल में किसी भी सरकार ने होशियारपुर के विकास के लिए इतने करोड़ रुपए एक साथ नहीं दिए। पहली बार होशियारपुर को इतना बड़ा पैकेज मिला है। इस पैसे से अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, पानी आपूर्ति के प्रोजेक्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे, सड़कें बनेंगी और प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। पूरे होशियारपुर की खुशहाली और तरक्की के लिए बहुत ही शानदार पैकेज का एलान किया गया है।
होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा बनाए जाएंगे मेडिकल कॉलेज- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पैकेज से होशियारपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अभी पूरे पंजाब में केवल चार मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें से एक कॉलेज अंग्रेज बनाकर गए थे। 1947 के बाद केवल तीन मेडिकल कलेज ही पटियाला, फरीदकोट और मोहाली में बने हैं। पंजाब में 75 साल में केवल तीन मेडिकल कॉलेज बने और आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी डेढ़ साल ही हुए हैं और हमने पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने का एलान कर दिया है। ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनने जा रहे हैं। पंजाब में पिछले 75 सालों में जितना काम हुआ है, उससे दोगुना काम हम इन पांच सालों में करके दिखाएंगे।
होशियारपुर में बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज में हर साल 100 बच्चों को डिग्री दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनाने की वजह बताते हुए कहा कि जब रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ। उस दौरान यूक्रेन में हमारे कई सारे बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध की वजह से उनको अपनी पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा। यूक्रेन से भारत वापस लौटने वालों में करीब 350 बच्चे पंजाब से थे। ये बहुत शर्म की बात है कि युक्रेन एक छोटा सा देश है। भारत जैसे इतने बड़े देश के बच्चों को यूक्रेन जैसे एक छोटे से देश में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। जब 350 बच्चे पंजाब वापस लौट कर आए तब सीएम भगवंत मान ने फैसला किया कि पंजाब में हम इतने मेडिकल कॉलेज बनाएंगे कि पंजाब के साथ-साथ दुनिया भर के बच्चे यहां आकर पढ़ाई करेंगे। पंजाब को एजुकेशन का हब बनाया जाएगा। होशियारपुर में 500 बेड का अस्पताल भी बनेगा, जहां हर साल 100 बच्चों को मेडिकल की डिग्री दी जाएगी।
पंजाब के 550 गांवों में खेल के मैदान बनाए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पैकेज से होशियारपुर में 33 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। पूरे पंजाब के अंदर अभी तक 650 मोहल्ला क्लीनिक बन चुके हैं। गांव-गांव, गली-गली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। आपके गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उसमें सारी दवाइयां, टेस्ट समेत सारा इलाज फ्री होगा। इसके अलावा 550 गांवों में प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। अगर चारों तरफ खेल के मैदान बनेंगे, तो बच्चे नशा करने के बजाय प्ले ग्राउंड में खेलने के लिए जाएंगे और नशे से धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे। इसी तरह गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी और बच्चों को पढ़ने की आदत डाली जाएगी। पूरे होशियारपुर के लिए यह बहुत ही एतिहासिक पैकेज है।
सोमपाल, कैप्टन अमरिंदर और बादल साहब ने कभी होशियारपुर का हाल नहीं पूछा- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार होशियारपुर की जनता ने सोमपाल जी को जीताकर संसद में भेजा था, लेकिन उन्होंने पिछले पांच साल में कभी अपनी शक्ल नहीं दिखाई। अब वो फिर वोट मांगने आएंगे। हमारी सरकार से पहले कैप्टन अमरिंदर साहब और बादल साहब की सरकार थी। ये लोग भी कभी होशियारपुर में नहीं आए। ये लोग आपके दुख में काम नहीं आएंगे। वोट लेने के बाद सोमपाल कभी मुड़कर आपका हाल-चाल नहीं पूछा। कैप्टन अमरिंदर और बादल साहब ने भी कभी आपकी सुध नहीं ली। लेकिन आपका बेटा-आपका भाई भगवंत मान 24 घंटे आपके बीच रहते हैं। इस बार जब मौका मिले तो भगवंत मान का हाथ मजबूत करना। आप भगवंत मान का जितना हाथ मजबूत करेगे, उतने ज्यादा आपके काम कर सकते हैं और गांव-गांव के अंदर ऐसी तरक्की धारा बहेगी कि कभी किसी ने देखी नहीं होगी।
पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर हर सरकारी स्कूल में कुछ न कुछ काम हो रहा है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में खूब काम किया जा रहा है। इस 967 करोड़ रुपए के पैकेज से एक स्कूल ऑफ एक्सिलेंस भी बनाया जाएगा। इससे पहले हमने अमृतसर में एक शानदार स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बनाया है। सभी को इस सरकारी स्कूल को देखकर आना चाहिए। इस स्कूल के सामने बड़े-बडे प्राइवेट स्कूल भी फेल हैं। अब इस सरकारी स्कूल गरीब और मजदूर के बच्चे पढ़ सकेंगे। ऐसा ही एक स्कूल होशियारपुर में भी बनाया जा रहा है। अब गरीब, मजदूर, किसान और रिक्शेवाले के बच्चे इन शानदार सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे और बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनेंगे। आजतक कोई ऐसी पार्टी नहीं आई, जिसने आपके बच्चों की शिक्षा की बात की हो। आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो कहती है कि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, उनका भविष्य बनाएंगे, हमें वोट दो। पूरे पंजाब में 20 हजार स्कूल हैं। इस समय सभी सरकारी स्कूलों में कुछ न कुछ काम चल रहा है। कहीं स्कूल ठीक हो रहे हैं, कहीं टीचर-प्रिंसीपल आ रहे हैं, कहीं प्रिंसीपल विदेशों से ट्रेनिंग करके आ रहे हैं। पूरे पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर काम हो रहा है।
मेरा सपना है कि जितनी अच्छी शिक्षा मुझे मिली है, हम देश के एक-एक बच्चे को उतनी अच्छी शिक्षा देंगे- अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने खुद आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है। यह देश का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज है। वहां एडमिशन लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। मेरा सपना है कि इस देश ने जितनी अच्छी शिक्षा मुझे दी है, एक दिन हम देश के एक-एक बच्चे को उतनी अच्छी शिक्षा देंगे। पंजाब के एक-एक बच्चे की शिक्षा देने और भविष्य बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। जिस दिन आपने हमें वोट दिया, उस दिन आपकी जिम्मेदारी खत्म और हमारी जिम्मेदारी शुरु हो गई। हम गांव-गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। अब आपको आपके घर के पास ही मोहल्ला क्लीनिक मिलेगा और वहां सारा इलाज फ्री होगा। 26 जनवरी तक सभी जिला अस्पतालों में एक्सरे की मशीन आ जाएगी और दवाइयों का पूरा इंतजाम हो जाएगा। डॉक्टर जो दवाई लिखकर देगा, वो सारी दवा उसी अस्पताल में फ्री दी जाएगी। किसी को बाहर से दवाई लेने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब में बिजली फ्री हो गई है। पहले बिजली के बिल ज्यादा आया करता था। हमने सारा पुराना बिल माफ कर दिया। मात्र डेढ़ साल में ही पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली आती है।
आने वाले दो-तीन महीने में कई बड़ी घोषणाएं होंगी, पूरे पंजाब में विकास की क्रांति आने वाली है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में पंजाब में कई बड़े काम होने वाले हैं। पंजाब के अंदर विकास की क्रांति आने वाली है। अभी तक आपको अपना राशन लेने के लिए दुकान पर जाना पड़ता था। कई बार दुकान बंद मिलती है, घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, कभी कम तौलते हैं, ज्यादा पैसे लेते हैं और मिलावट की भी शिकयते आती हैं। जल्द ही हम डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन स्कीम लाने जा रहे हैं। जिसके बाद किसी को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आटा और चावल पैक करके सीधा आपके घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, लोग सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो अफसर रिश्वत मांगते हैं। हम जल्द ही डोर स्टेप डिलीवरी सर्विसेज स्कीम ला रहे हैं। अब आपको अपना काम कराने के लिए किसी भी सरकरी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार आपको एक फोन नंबर देगी। कोई भी सरकारी काम कराने के लिए उस नंबर कॉल करना होगा। सरकारी दफ्तर से एक अफसर आपके घर आकर आपका काम करके जाएगा।
‘‘आप’’ सरकार गुरु महाराज के बताए रास्ते पर चलकर आम लोगों के लिए काम कर रही है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर डेढ़ साल में आम आदमी पार्टी की सरकार इतने काम कर सकती है, तो पिछली सरकारों ने क्यों नहीं किए? पहले ये लोग कहते थे कि सरकार घाटे में चल रही है, लेकिन हमारे पास इतना पैसा कहां से आ गया कि हम 867 करोड़ रुपए केवल एक लोकसभा को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदार सरकार है। हम लोग आपका एक-एक पैसा बचा रहे हैं। जो पैसा ये लोग लूट कर ले जाते थे, अब वो सारा पैसा पंजाब के विकास के लिए इस्तेमाल हो रहा है। गुरु महाराज ने एक ही संदेश दिया था कि गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काम करो। जो लोग मुसीबत में हैं, उनके लिए काम करो। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार गुरु महाराज के बताए रास्ते पर चलकर गरीबों, बेसहारा और आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हम सरकार नहीं चला रहे हैं, बल्कि पुण्य कमा रहे हैं।
26 जनवरी तक पंजाब में ऐसा कोई जिला अस्पताल नहीं होगा जिसमें एक्सरे मशीन नहीं होगी- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विकास क्रांति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की दिशा-दशा बदली है। अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों में राजनीति के अंदर विश्वास बढ़ाया है। वरना अभी तक लोग ये समझते थे कि राजनीति तो पैसे और गुंडगर्दी का खेल है और लोग राजनीति से दूरी बनाकर रखते थे। अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों को ये विश्वास दिया कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक की कुर्सी पर आप भी बैठ सकते हैं। होशियारपुर लोकसभा के लिए आज 867 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की जा रही है। पंजाब में अस्पतालों की हालत सुधर रहे हैं। यहां अब अच्छे स्कूल और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। आगामी 26 जनवरी तक पंजाब में ऐसा कोई सरकारी अस्पताल नहीं होगा, जिसमें एक्सरे मशीन नहीं होगी। सभी सरकारी अस्पतालों के एसएमओ, सीएमओ और मेडिकल ऑफिसर्स को यह आदेश दिया गया है कि जिन दवाइयों की खपत ज्यादा है, उन्हें 26 जनवरी तक ऑर्डर देकर मंगा लिया जाए। लोगों को अब दवाइयां भी सरकारी अस्पताल में ही मिला करेगी। अभी पंजाब में चार मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें से एक अमृतसर मेडिकल कॉलेज 1920 में अंग्रेजों ने बनवाया था। पिछले 75 सालों में इन सरकारों ने केवल तीन मेडिकल कॉलेज ही बनवाए हैं। हमनें केवल डेढ़ साल में पांच नए मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरु कर दिया हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, मजिठिया समेत कई बड़े नेताओं को पंजाब की जनता ने हरा दिया और आम आदमी पार्टी को मौका दिया। आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को लोकसभा की सभी 13 सीटें देने जा रही है और भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। चंडीगढ़ की सीट भी आम आदमी पार्टी को मिलने जा रही है। अब पंजाब में आम लोगों की बारी आ गई है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी आप लोग बटन बदल दीजिए, आपकी जिंदगी बदल जाएगी। आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है, हम लोग जुमले नहीं देते हैं। यह हमारे गुरुओं की धरती है। इसमें फैली राजनीतिक गंदगी को हम साफ करेंगे।