केजरीवाल की 10 गारंटी, ‘‘आप’’ की सरकार सबको देगी 24 घंटे और 300 यूनिट मुफ्त बिजली
छत्तीसगढ़ को केजरीवाल की 10 गारंटी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ को दस गारंटी दी। छत्तीसगढ़ में ‘‘आप’’ की सरकार बनती है तो वहां के लोगों को 24 घंटे और 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। साथ ही, नवंबर 2023 तक के बकाया बिल भी माफ कर दिए जाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे और सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाकर सबका इलाज मुफ्त किया जाएगा।
‘‘आप’’ की सरकार छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी, युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करेगी, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर महीने एक हजार रुपए देगी और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी। रायपुर में आयोजित टाउन हॉल मीटिंग में ये गारंटी देते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है। केजरीवाल की गारंटी का मतलब हम मर-मिटेंगे, लेकिन हर गारंटी पूरी करके दिखाएंगे। किसानों और आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी गारंटी है। मैं दोबारा आऊंगा और जनसभा कर बताऊंगा। मेरी अपील है कि आप एक बार राजनीति छोड़कर काम के नाम पर आम आदमी पार्टी को वोट दें।
कुछ अच्छा कर रहे होंगे, तभी दिल्ली-पंजाब की जनता ने ‘‘आप’’ को वोट दिया और सरकार बनाई- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान के साथ शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में टाउनहॉल मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। आप देखते हैं कि दूसरी पार्टियों में कितनी गुंडागर्दी होती है। मुझे नहीं लगता है कि हम जो बातें करते हैं, आज तक भारत की राजनीति में इस किस्म की बात की होगी। चुनाव के दौरान पार्टियां धर्म, जाति के नाम पर वोट मांगती हैं। आजादी के 76 साल हो चुके हैं और आज तक मैंने किसी दूसरी पार्टी को नहीं देखा जो स्कूल, अस्पताल के नाम पर वोट मांगती है। पूरे देश में आम आदमी पार्टी इकलौती पार्टी है जो मुद्दों की बात करती है। हम नेता नहीं है। में पहले इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था। चाहता तो बहुत पैसा कमा सकता था। अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी बनी। किसी को यकीन नहीं था कि एक नई पार्टी की सरकार बन जाएगी। लेकिन जनता का प्यार और भरोसा मिला। लोग कहते हैं कि केजरीवाल में काम करने की जिद है। देश को उपर ले जाने की जिद है। जब पहली बार दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो कई लोगों ने कहा कि इनकी दोबारा सरकार नहीं बनने वाली है। लेकिन दिल्ली के लोगों ने तीन बार हमारी सरकार बनाई है। 2015 हमें 70 में से 67 सीट दी और कांग्रेस को जीरो व भाजपा को केवल 3 सीट दी। 2020 में 70 में से 62 आम आदमी पार्टी को, कांग्रेस को जीरो और भाजपा को 8 सीटें दी। पंजाब में 117 में से 92 सीट ‘‘आप’ को देकर जनता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुछ अच्छा कर रहे होंगे, तभी जनता हमें वोट दे रही है।
दूसरी पार्टियों की सरकारें साढ़े चार साल काम नहीं करती हैं, लेकिन हम तुरंत काम करना शुरू कर देते हैं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम आपकी, आपके परिवार और आपके बच्चों के भविष्य की बात करेंगे। हम झूठे वादे नहीं करते हैं। पहले चुनाव के दौरान पार्टियां घोषणा पत्र निकालती थीं। घोषणा पत्र को लेकर मंच पर खड़े होने वाले नेता ही उसको नहीं पढ़े होते थे। फिर हमने केजरीवाल की गारंटी शुरू किया। केजरीवाल की गारंटी का मतलब है कि हम मर-मिट जाएंगे लेकिन हर गारंटी पूरा करके दिखाएंगे। हम पर लोगों को भरोसा है। जब से हम कहना चालू किया कि हम गारंटी दे रहे हैं, बाकी पार्टी वालों ने गारंटी देनी शुरू कर दी। उन लोगों ने 15 लाख रुपए देने की गारंटी दी थी। लेकिन किसी को 15 लाख नहीं मिले। वो झूठ बोलते हैं। उनको शुरू से ही पता है कि उनको काम नहीं करना है। इसलिए बाकी पार्टियों के नेताओं से केजरीवाल की गारंटी बिल्कुल अलग है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को 10 गारंटी देते हुए कहा कि हमारा ये मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि यह केजरीवाल की 10 गारंटी है, हमारी सरकार बनी तो हम एक-एक गारंटी पूरी करेंगे। बाकी पार्टी वाले सरकार बनने के बाद साढ़े चार साल तक कोई काम नहीं करते हैं, वो सिर्फ लुटते हैं और आखरी के छह महीने में दिखाने के लिए कुछ काम करते हैं। हम बाकी पार्टियों से उल्टा करते हैं। जैसे ही हमारी सरकार बनती है, हम काम करना शुरू कर देते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी डेढ़ साल भी नहीं हुए हैं और हमने 10 में से 6-7 गारंटी अब तक पूरी भी कर दी है।
बिजली की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को पहली गारंटी बिजली की दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खूब बिजली बनती है और दूसरे राज्यों को भी बेचता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को बिजली नहीं मिलती है। गांवों में 5-6 घंटे और शहरों में लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं। दिल्ली में भी पहले 7-8 घंटे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। पंजाब में भी पहले लंबे-लंबे पावर कट लगते थे और केवल डेढ़ साल में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि अब पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है। हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में भी 24 घंटे बिजली आया करेगी। बिजली की कोई कमी नहीं है, बल्कि इन पार्टियों के नीयत में कमी है। छत्तीसगढ़ को 24 घंटे और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। यह मैजिक दुनिया में किसी को नहीं आता है, यह केवल केजरीवाल को आता है। आज इतनी महंगाई हो गई है कि एक आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है। इन नेताओं को क्या पता, इन्होंने तो करोड़ों- अरबों रुपए कमा रखे हैं। जब हम कहते हैं कि बिजली फ्री करेंगे तो ये कहते हैं कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। जनता से पूछना चाहिए कि ये फ्री की रेवड़ी है या हम लोग जनता की मदद कर रहे हैं। यहां बहुत लोगों के फर्जी बिल आए हुए हैं। हमारी सरकार आई तो नवंबर 2023 तक के जितने बकाया बिल होंगे, वो सारे माफ कर दिए जाएंगे। पंजाब में फरवरी में चुनाव हुए थे। वहां दिसंबर तक के जितने बकाया बिल थे, वो सारे माफ कर दिए और लोगों ने एक नंबर में कनेक्शन ले लिए।
शिक्षा की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके बच्चों की जिम्मेदारी ले रहा हूं। किसी और पार्टी में ये जिम्मेदारी लेने का दम नहीं है। ये लोग जानबूझ कर आपके बच्चों को अनपढ़ और बेरोजगार रखना चाहते हैं। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की गारंटी मेरी है। आपका बड़ा भाई, बेटा और परिवार का सदस्य बनकर आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाउंगा। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। इन्होंने कई स्कूलों को बंद कर दिया है। कई स्कूलों में 10-10 क्लास है और उसमें एक ही टीचर है। कई टीचरों को कई महीने तक तनख्वाह नहीं मिली। टीचरों से टीचिंग के अलावा सारे काम करवाते हैं। हम लोगों ने दिल्ली के सारे सरकारी स्कूलों को चमका दिया है। आजादी के बाद दिल्ली में ‘‘आप’’ की पहली सरकार आई है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया है। दिल्ली में सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अच्छे आ रहे हैं। दिल्ली में चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। अब दिल्ली में रिक्शेवाला, जज, आईएएस का बेटा एक ही डेस्क पर बैठकर एक साथ पढ़ते हैं। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सारे सरकारी स्कूलों को शानदार बना देंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचा रखी है। जब मर्जी फीस बढ़ देते हैं। दिल्ली में हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दिया। छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी बंद करेंगे, कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे। पंजाब में हमारी सरकार ने 12 हजार से अधिक कच्चे टीचरो को पक्का किया है। टीचरों से केवल टीचिंग का काम कराया जाएगा। इसके अलावा कोई और काम नहीं कराया जाएगा।
स्वास्थ्य की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घर में कोई बीमार हो जाए तो 4-5 हजार रुपए कहीं नहीं गए। अगर किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो इलाज करवाने में उसका सबकुछ बिक जाता है। सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। अस्पतालों की मशीनें काम नहीं करती हैं, डॉक्टर और दवाइयां नहीं मिलती हैं और टेस्ट नहीं होते हैं। पहले दिल्ली और पंजाब में भी सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल था। हमने सारे अस्पतालों को वातानुकूलित बना दिए और सबका पूरा इलाज मुफ्त कर दिया। दूसरे राज्य से भी कोई दिल्ली जाता है तो उसका सारा इलाज फ्री होता है। फिर हमने गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। यहां छोटी बीमारियों का इलाज होता है। दिल्ली की तरह ही छत्तीसगढ़ के हर गली-मोहल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और सभी सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाएंगे और सबका इलाज मुफ्त होगा।
रोजगार की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने लगभग 2 लाख सरकारी नौकरियां दी और 12 लाख प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां दी है। पंजाब में हम पिछले डेढ़ साल में 30 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। पंजाब में करीब तीन लाख प्राइवेट नौकरियां तैयार हो रही हैं। हमें नौकरी देनी आती है। नौकरी देने का हमारा इरादा है। हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार का इंतजाम भी करेंगे। कोई दूसरी पार्टी ये गारंटी नहीं देगी। जब तक बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सरकारी नौकरियां बिना पैसे और सिफारिश के नहीं मिलती हैं, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद सरकारी नौकरियां बिना पैसे और बिना सिफारिश के मिलेंगी। पंजाब में 30 हजार सरकारी नौकरियां दी है। एक भी पेपर लीक नहीं हुए, कोई सिफारिश-रिश्वत नहीं चली। सिर्फ मेरिट के आधार पर सबको नौकरियां दी गई। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में भी होगा।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बड़े-बड़े नेता और पार्टियां महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं। असली सशक्तिकरण तो तभी होगा जब जेब में पैसे होंगे, नहीं तो सशक्तिकरण की सारी बातें फर्जी हैं। ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए उसके बैंक खाते में डाले जाएंगे। पैसे के अभाव में बहुत सी बेटियों की पढ़ाई छूट जाती है। बहुत से लोग पैसे न होने की वजह से अपने बच्चों को ठीक से खाना नहीं खिला पाते हैं। हजार रुपए महीना मिलने से महिलाओं को बहुत फायदा होगा।
तीर्थ यात्रा की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए भेजते हैं। द्वारका, रामेश्वरम्, शिरडी, अयोध्या, हरिद्वार, रिषिकेश समेत 12 तीर्थ स्थानों में से किसी स्थान को चुना जा सकता है। तीर्थ यात्रियों का ट्रेन से आना-जाना, वहां रहना, खाना सबकुछ फ्री है। मैं अब तक 73 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुका हूं। ‘‘आप’’ को मौका मिलता है तो छत्तीसगढ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराएंगे।
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब में बहुत भ्रष्टाचार था। हम स्कूल-अस्पताल खोलने, अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली बिजली और इलाज देने समेत जो भी गारंटी देते हैं, उसके लिए पैसा भ्रष्टाचार खत्म करके ही आएगा। सरकार में आने के बाद मैंने देखा कि पैसे की कमी नहीं है, नीयत की कमी है। भ्रष्टाचार खत्म करने से खूब पैसा आएगा। सरकारी दफ्तरों में आम आदमी का बिना पैसा दिए काम नहीं होता है। हम ऐसा सिस्टम बना देंगे कि किसी को सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत ही नहीं होगी। दिल्ली में हमने कर दिया है और पंजाब में भी करने जा रहे हैं। हमने दिल्ली में एक फोन नंबर 1076 दे दिया है। इस पर फोन कर कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कह सकते हैं। फिर दिल्ली सरकार का एक कर्मचारी आपका काम करने के लिए आपके घर आता है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ऐसी छत्तीसगढ में भी करेंगे।
शहीदों के सम्मान की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुलिस, कर्मचारी, अफसर ड्यूटी पर काम करते हुए शहीद होंगे या छत्तीसगढ़ का रहने वाला जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे। दिल्ली में शहीद की विधवा को एक सिलाई मशीन देते हैं। इससे बड़ी बेइज्जती उसकी क्या हो सकती है। हमारी सरकार ने शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देना चालू किया है।
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत सारे कर्मचारी कच्चे हैं, उन सबको पक्का किया जाएगा। पक्का करने की मांग को लेकर कच्चे कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं। उन सबको पक्का करेंगे। पंजाब में हमारी सरकार ने 25 हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है।
किसान-आदिवासी समाज को गारंटी
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों और आदिवासी समाज के लिए केजरीवाल की बहुत बड़ी गारंटी है। इस गारंटी के बारे में आज नहीं बोलूंगा। दोबारा छत्तीसगढ़ आउंगा और एक विशाल जनसभा में किसानों-आदिवासी समाज की गारंटी के उपर बात करेंगे। ये केजरीवाल की गारंटी है, पक्की गारंटी है। दूसरी नेताओं की तरह नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता से मेरी गुजारिश है कि हम नेता नहीं, हम आम लोग हैं और हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। आम लोगों ने मिलकर आम आदमी पार्टी बनाई है। हम आपकी ही तरह हैं। हमें राजनीति करनी नहीं आती है, काम करने आता है। छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील है कि एक बार राजनीति छोड़कर काम के लिए वोट देकर देखिए। दिल्ली-पंजाब में अब माहौल ऐसा हो गया है कि लोग कहते हैं कि अब आम आदमी पार्टी को अगले 50 साल तक कोई हिला नहीं सकता है। आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखिए, आप सारी पार्टियों को भूल जाएंगे।
हम जो कहते हैं, वो करते हैं, हम उनकी तरह जुमलेबाजी नहीं करते हैं- भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले राजनीतिक पार्टियां मेनिफेस्टो चुनाव के दौरान जारी कर काम करने का वादें करती थीं। पार्टियां एक-दूसरे के घोषणापत्र का इंतजार करती थीं और उसी के अनुसार अपना घोषणा पत्र जारी करती थीं। उनको देना तो नहीं था, सिर्फ लिखना ही था। इसलिए दूसरी पार्टी और अधिक सुविधाएं देने का वादा करती थी। ये पार्टियां जनता से लिखित रूप में झूठ बोलते थे। आम आदमी पार्टी एक नए विचार के साथ आई और कहा कि हम घोषणा पत्र नहीं जारी करेंगे, हम काम करने की गारंटी देंगे। ‘‘आप’’ ने दिल्ली में अपनी सारी गारंटी पूरी की। पंजाब में हमारी सरकार बने 17 महीने ही हुए हैं और हमने कई गारंटी पूरी कर दी। पंजाब की तरह ही छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भी हमारी पार्टी गारंटी दे रही है। इसमें पहली गारंटी रोजगार की है। हमने पंजाब में अब तक 31910 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुके हैं और प्राइवेट सेक्टर में लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। दूसरी बिजली की गारंटी है। दिल्ली की तरह जुलाई 2022 से पंजाब के 90 फीसद घरों का बिजली का बिल जीरो आता है। पंजाब में दो महीने के 600 यूनिट बिजली फ्री है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम उनकी तरह जुमलेबाजी नहीं करते हैं।
छत्तीसगढ़ से अपील, एक बार ‘‘आप’’ को मौका देकर देंखे, फिर किसी और पार्टी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी- भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने पंजाब में कुछ गारंटियां नहीं दी थी, उसे भी पूरी कर दी। सबसे पहले हमने एमएलए की पेंशन बंद कर दी। जितनी बार एमएलए बनते थे, उनको हर बार 60 हजार रुपए पेंशन मिलती थी। अब सिर्फ एक ही पेंशन मिलती थी। इससे लाखों रुपए बचे। इसके बाद हमने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की गारंटी पूरी की और मंत्री पकड़ने शुरू किए। मंत्री के घर से नोट गिनने वाली दो मशीनें मिली थी। आलीशान कमरे में रहने वाला मंत्री आज जेल में है। ‘‘आप’’ की सबसे बड़ी पहचान शानदार स्कूल हैं। हम पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस बना रहे हैं। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रहे हैं। एक साल में 2.5 लाख बच्चे का नामांकन बढ़ा है। हमारे टीचर्स बाहर जाकर ट्रेनिंग ले रहे हैं। हमने 12710 कच्चे शिक्षकों को पक्का किया। अब उनको तीन गुना अधिक तनख्वाह मिलती है। अब आम आदमी का जमाना आ गया है। पंजाब में 28-29 साल के युवा विधायक बने और दिग्गज नेताओं को हराया। स्वास्थ्य गारंटी की तरह पंजाब में 660 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खुल गए। उसमें 40 किस्म के टेस्ट और 90 किस्म की दवाइयां मिलती है। अब तक 45 लाख लोग इलाज करा चुके हैं। दिल्ली सरकार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराती है।
पहले दिल्ली में शहीद सम्मान गारंटी में शुरू किया था। अब पंजाब में भी लागू किया गया है। कोई जवान देश के लिए शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाती है। अभी तक शहीदों के सपनों की आजादी हमारे घर तक नहीं पहुंची है। आम आदमी पार्टी इसी आजादी को पाने की लड़ाई लड़ रही है। ये लोग हर वादे से मुकरे हैं। इन्होंने सारा देश बेच दिया। छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील है कि एक बार आम आदमी पार्टी पर यकीन करके देखिए, इसके बाद किसी और पार्टी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम हस्ताक्षर करने के लिए पेन जनता ने दी है। इस पेन की मालिक जनता है। अगर ये पेन जनता के हित नहीं चलेगी तो जनता पेन लेकर दूसरे को दे देगी।