TOP STORIES

कुशीनगर एयरपोर्ट को मिला आईएफआर लाइसेंस, अब रात में भी होंगी उड़ानें

कुशीनगर एयरपोर्ट से अब रात में भी विमानाें की लैंडिंग औरटेकआफ का रास्ता साफ हो गया है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कुशीनगरएयरपोर्ट को अपग्रेडेशन कर आईएफआर कैटेगरी का एयरपोर्ट घोषित कर दिया। मंगलवार कोडीजीसीए ने इस एयरपोर्ट के लिए इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स (आईएफआर) का लाइसेंस जारी कर दियाहै।

अब यह एयरपोर्ट विजुअल फ्लाइंग रूल्स (वीएफआर) श्रेणी से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स(आईएफआर) श्रेणी का हो गया है। इससे यहां से दिन और रात में उड़ान हो सकेगी। एयरपोर्टप्रशासन ने विंटर सीजन से नियमित उड़ानें शुरू होने की बात कही है।दरअसल, कुशीनगर एयरपोर्ट को आईएफआर श्रेणी का लाइसेंस देने लिए दो साल से प्रक्रिया चल रहीथी। इसके लिए एयरपोर्ट पर डॉपलर वेरी ओमनी रेंज(डीवीओआर), डिस्टेंस मेजरिंग इक्यूपमेंट(डीएमई) और नान बैंडेड नेविगेशन (एनबीएन) सहित सहित अन्य नेविगेशनल सिस्टम लगाए गए हैं।जिसके बाद डीजीसीए के निरीक्षण विमान ने तीन दिन में एक दर्जन बार उड़ान भरकर नेविगेशनलसिस्टम का परीक्षण किया।

डीजीसीए की अलग-अलग विशेषज्ञ टीम ने तीन बार यहां का दौरा करनेविगेशनल सिस्टम का परीक्षण किया। डीजीसीए की टीम ने अंतिम बारअस्टिटेंट डायरेक्टर वेदप्रकाश प्रजापति के नेतृत्व में 10 जून को निरीक्षण कर अपनी फाइनल रिपोर्टडीजीसीए काे साैंप दी थी। इस रिपाेर्ट के आधार पर कुशीनगर एयरपाेर्ट काे आईएफआर लाइसेंसनिर्गत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *