Politicsपंजाब

बठिंडा की विकास क्रांति रैली में 1125 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत कर बोले केजरीवाल, ‘‘पंजाब अब प्रगति के रास्ते पर है’’

पंजाब के मौड़ मंडी में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में 1125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की। इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब अब प्रगति के रास्ते पर है। ‘‘आप’’ की सरकार ने 1850 करोड़ रुपए से गुरदासपुर में और 850 करोड़ रुपए से होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए, लेकिन आजतक अकाली, कांग्रेस या भाजपा-अकाली की सरकारों ने बठिंडा को कभी भी एक साथ 1125 करोड़ का पैकेज नहीं दिया। इस पैसे से बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में 7 नए सरकारी स्कूल, 13 मोहल्ला क्लीनिक, 2 ओवर ब्रिज, एक बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीवर, सड़क और पानी का काम किया जाएगा। ‘‘आप’’ सरकार के काम से पंजाब की जनता बहुत खुश है। मुझे पूरा यकीन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता पंजाब की सभी 13 सीटें ‘‘आप’’ को देकर हमें मजबूत करेगी।

‘आप’’ सरकार से पहले किसी ने भी पंजाब के शहीदों के परिवारों की सुध नहीं ली- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के रहने वाले अमरीक सिंह फौज में काम करते थे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। स्वर्गीय अमरीक सिंह के परिवार को सीएम भगवंत मान ने एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिया। स्वर्गीय अमरीक सिंह के पिता जी को यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब शहीदों और बहादुर लोगों की धरती है। हर दूसरे-तीसरे परिवार से कोई न कोई फौज में है। देश की रक्षा करते हुए बहुत लोग शहीद होते हैं। लेकिन आज तक किसी सरकार ने शहीदों के परिवारों की कोई सुध नहीं ली। पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार ने शहीदों के परिवारों की सुध ली है। अब अगर पंजाब का रहने वाला कोई फौजी शहीद होता है या कोई पुलिस वाला ड्यूटी पर शहीद होता है तो सीएम भगवंत मान खुद उसके घर जाकर अपने हाथों से उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देते हैं।

शहीद अग्निवीर अमृतपाल को केंद्र ने सम्मान नहीं दिया, लेकिन ‘‘आप’’ की सरकार ने एक करोड़ की सम्मान राशि दी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी की जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है। भाई अमरीक सिंह की जिंदगी की कीमत एक करोड़ रुपए नहीं है। लेकिन कम से कम उनके परिवार को ये तो लगता है कि पंजाब और देश उनके साथ खड़ा है, पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है। उनके दिल को सकून मिलता है। मैंने देखा कि अमरीक सिंह के पिताजी के आंखों में आंसू थे। पहली बार पंजाब में कोई आई है जो ऐसे शहीदों के परिवारों को सम्मान देती है। इसी इलाके के रहने वाले अग्निवीर अमृतपाल भी शहीद हो गए थे। केंद्र सरकार ने उनको कोई सम्मान नहीं दिया, लेकिन सीएम भगवंत मान ने अमृतपाल के घर जाकर उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिया।

‘‘आप’’ की सरकार से पहले ये लोग कहते थे कि सरकार के पास पैसे नहीं हैं- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बठिंडा लोकसभा में विकास कार्य के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार 1125 करोड़ रुपए का पैकेज लेकर आई है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। इन 75 सालों में आजतक पंजाब में अकालियों, कांग्रेस और अकाली-भाजपा की सरकार आई, लेकिन किसी ने बठिंडा के लिए एक साथ 1125 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा नहीं की। जब भी बठिंडा के लोग सरकार के पास जाते थे, तो कहते थे कि पैसे नहीं है। पिछले सप्ताह हम गुरदासपुर गए थे। ‘‘आप’’ की सरकार ने गुरदासपुर में विकास कार्य के लिए 1850 करोड़ रुपए का पैकेज दी है। इससे पहले होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 850 करोड़ रुपए का पैकेज दिए हैं। 1125 करोड़ रुपए से बठिंडा के कोने-कोने में विकास होगा। बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े 7 नए सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। ये जो स्कूल बनाए जाएंगे, वो बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ देंगे। इन स्कूलों में सारी शिक्षा मुफ्त होगी।

‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब में बिजली मुफ्त करने का सबसे बड़ा काम किया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1125 करोड़ रुपए के पैकेज से बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में शानदार अस्पताल बनाए जाएंगे और उसमें सभी तरह का इलाज मुफ्त होगा। बठिंडा में अभी 25 मोहल्ला क्लीनिक हैं। इस पैसे से 13 और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उसमें दवाइयां, टेस्ट समेत सारा इलाज फ्री होगा। बठिंडा में स्थित ओल्ड मुल्तानिया ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक काफी होता है। यहां पर एक ओबर ब्रिज बनाया जाएगा। जनता नगर रेलवे के उपर ओबर ब्रिज बनाया जाएगा। सीवर, सड़क और पानी का काम किया जाएगा। साथ ही एक नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। पंजाब में इतना काम किसी सरकार ने नहीं किया होगा। पिछले 75 साल में अकाली, कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने कोई खास काम नहीं किया है। लेकिन वहीं पंजाब में किसी से भी पूछ लिया जाए कि भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या काम किया है तो लोग ढेरों काम गिना देंगे। ‘‘आप’’ की सरकार ने सबसे बड़ा काम बिजली मुफ्त करने का किया। डेढ़ साल पहले जब हमारी सरकार बनी थी, तब पंजाब में 8-10 घंटे बिजली के कट लगते थे। आज पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल जीरो आता है।

पहले की सरकारों ने 10 रुपए का काम 100 रुपए में कराकर पैसे की बर्बादी की, हम 10 रुपए का काम 8 रुपए में कराकर पैसे बचाते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मीडिया वालों ने पूछा कि इतना पैसा कहां से लाते हो, जबकि कैप्टन और बादल साहब कहते थे कि सरकार घाटे में चल रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार इतना पैसा कहां से लाती है। पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बनते ही हमने इनके बही-खाते देखने चालू किए और बहुत बड़े भ्रष्टाचार का पता चला। 10 रुपए का काम 100 रुपए में करवा रहे थे, जबकि हम 10 रुपए का काम 8 रुपए में करवाते हैं। हमने पाया कि कई जगह फिजूलखर्ची कर रखी है। कागजों में एक ही सड़क दस बार बन गई, जबकि हकीकत में सड़क बनी ही नहीं है। अब हम ये सारा पैसा बचा रहे हैं और अब हम पंजाब में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।

हम अपने बच्चों को जितनी अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, आपके बच्चों को उससे ज्यादा अच्छी शिक्षा देने का इंतजाम करेंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 20 हजार सरकारी स्कूल हैं। अब ये सारे सरकारी स्कूल ठीक किए जा रहे हैं। सभी स्कूलों में कुछ न कुछ काम चल रहा है। हम पंजाब के तीन करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं। जैसे मेरे बच्चे हैं, वैसे ही आपके भी बच्चे हैं। आपके बच्चों को हम अपना बच्चा मानते हैं। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, ये हमारी जिम्मेदारी है। अगर आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तो हमें रात में नींद नहीं आएगी, हमें खाना हजम नहीं होगा। हम अपने बच्चों को जो शिक्षा दे रहे हैं, हम आपके बच्चों के लिए उससे ज्यादा अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे। पूरे पंजाब में सरकारी स्कूलों को ठीक कर रहे हैं, शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए विदेश भेज रहे हैं और पूरे पंजाब में शानदार स्कूल-अस्पताल बनाए जा रहे हैं। सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जा रहा है। एक-दो महीने के अंदर सभी सरकारी अस्पताल शानदार बन जाएंगे और वहां सारा इलाज मुफ्त होगा।

पहले बिना पैसे और रिश्वत दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी, अब सिर्फ योग्यता पर मिलती है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार ने अभी तक पंजाब के अंदर 42 हजार सरकारी नौकरियां दे चुकी हैं। पहले अकालियों और कांग्रेसियों की सरकार में बिना पैसे और सिफारिश के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी, जबकि ‘‘आप’’ की सरकार में अब बिना पैसे और सिफारिश के सारी सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। जो योग्य उम्मीदवार है, उसको नौकरी मिल रही है। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान हमने देखा कि जगह-जगह कच्चे कर्मचारी टंकी पर चढ़े मिलते थे और आज सभी कर्मचारी अपने दफ्तर के अंदर काम कर रहे हैं।

हमें पूरा यकीन है, पंजाब की जनता भी अगली बार 117 में 110 से ज्यादा सीटें ‘‘आप’’ को देगी-अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने रंगला पंजाब का सपना देखा था। पंजाब की जनता ने हमारा दिल्ली का काम देखकर हमें वोट दिया था। अब ये सारी पार्टी वाले बहुत दुखी हैं। इनको लगने लगा है कि अब इनकी नौकरी गई। अब दोबारा इनको कोई वोट नहीं देगा। जैसे दिल्ली की जनता ने पहली बार हमें 70 में से 28 सीट दी, दूसरी बार 67 और तीसरी बार 62 सीट दी। पंजाब की जनता ने 117 में से 92 सीट दी और मेरा दिल कहता है कि अगली बार 117 में से 110 से ज्यादा सीट आम आदमी पार्टी की आएगी। अब लोकसभा चुनाव भी करीब है। पंजाब में लोकसभा की 13 और एक चंडीगढ़ में है। ‘‘आप’’ की सरकार के काम से पंजाब की जनता खुश है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पंजाब की जनता सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को देकर हमारा हाथ मजबूत करेगी।

ये लोग हमारे काम रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, हम इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे खिलाफ ये सारी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं। सारी पार्टियां इकट्ठी होकर केंद्र सरकार पास गई और कहीं इनको काम करने से रोको। इन्होंने इतना काम कर दिया तो हमारा बेड़ा गर्क हो जाएगा। इसके बाद केंद्र सरकार बहुत गंदा काम किया। केंद्र सरकार ने पंजाब के हिस्से का सेहत का पैसा देना बंद कर दिया। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य का पैसा बंद किया तो ‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब मे जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया। मंडी में किसान अपनी फसल बेचने आते हैं। केंद्र सरकार ने सड़क बनाने का 5.5 हजार करोड़ रुपए रोक दिया। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार पैसा नहीं देगी, तब भी मैं अपने किसानों के लिए सड़क बनवाउंगा। केंद्र सरकार ने हद तो तब कर दी, जब श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब की तीर्थयात्रा पर जाने वाली ट्रेन का भी इंजन रोक दिया। केंद्र सरकार से चिट्ठी आई है कि हम आपको मत्था टेकने जाने के लिए ट्रेन नहीं देंगे। सीएम भगवंत मान चिट्ठी मिलने के बाद से दुखी हैं कि हमारे लोगों को केंद्र सरकार किस तरह से दुखी कर रही है। अगर आप किसी को मत्था टेकने में सहयोग करते हैं तो थोड़ा पुण्य आपको भी होता है। लेकिन अगर आप किसी को मत्था टेकने से रोकते हैं, तो फिर उपर वाला आपको माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने निश्चय किया है कि केंद्र सरकार ट्रेन नहीं भी देगी, तब भी पंजाब के बुजुर्गों को श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब लेकर जाएंगे। ट्रेन का कोई वैकल्पिक उपाय तलाशा जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले इन्होंने दिल्ली में भी हमारे काम रोकने की खूब कोशिशें की। इन्होंने कभी मोहल्ला क्लीनिक, कभी सड़कें तो कभी सीसीटीवी कैमरे का काम रोका, लेकिन मैंने एक भी काम रूकने नहीं दिया और सारे काम किए। इसी तरह पंजाब में भी कोई काम नहीं रूकेगा, पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का जो सपना है, उसे हम सब मिलकर बनाएंगे।

16 दिसंबर को पहली बार पंजाब के सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई- भगवंत मान

इस अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में काफी सालों से केवल राजनिति ही हो रही थी। लोगों के पास कोई उम्मीद की किरण नहीं थी। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को पहली बार पंजाब के सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता उनके टीचर्स से मिले। इन सरकारी स्कूलों में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग हुई है। पंजाब के स्कूलों में इस तरह की पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग होनी बंद हो गई थी, लेकिन हम लोग पंजाबी हैं, हम हौंसला नहीं हारते हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक बनाने वाली आम जनता ही है। जब आप लोग मेरे साथ हैं, तो मुझे किसी बात का डर नहीं है। कुछ लोगों को आज इस बात से बहुत घबराहट है कि आज एक आम इंसान कुर्सी तक कैसे पहुंच गया है, इसे सबकुछ संभालना भी आ गया। ऐसा ही रहा तो उनकी बारी कभी नहीं आएगी। बादल परिवार की सारी पलटन ने हार मान ली है। अब केवल एक बचा है, जिसे हमें बठिंडा से अभी हराना है। यह लोग अपने आप को जमींदार समझने लगे थे।

‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद से पंजाब के लोगों में विश्वास जगा है- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो-जो काम किए, उनके तजुर्बे को हमने पंजाब में इस्तेमाल किया। आज सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी इतना आत्मविश्वास है कि वो जज, डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे फतेहगढ़ के स्कूल के एक नौंवी बच्चे ने बताया कि पहले मैं रेडियोलॉजिस्ट बनूंगा और उसके बाद चुनाव लड़कर सीएम बनूंगा। आम आदमी पार्टी के आने से पहले लोग राजनीति को गुंडों और पैसे वालों का काम समझते थे। यह अरविंद केजरीवाल के आने से ही मुमकिन हो पाया है कि आज आठवीं-नौंवी का बच्चा भी सीएम बनने की बात कह रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब के लोगों में विश्वास जगा है।

एक तरफ पीएम मोदी डबल इंजन सरकार की बात करते हैं और दूसरी तरफ रेलवे कहता है कि उसके पास इंजन ही नहीं है- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के हक में फैसला करती है। केंद्र सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक का फंड देना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले मोहल्ला क्लीनिक बंद करो, उसके बाद पैसे दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने किसानों के विकास में लगने वाला आरडीएफ फंड का 5,500 करोड़ रुपए रोक दिया। अगर यह पैसा मिल जाता, तो हर पिंड में सात से आठ हजार किलोमीटर की सड़कें बन सकती हैं। जब हमने तीर्थ यात्रा योजना शुरू की तो उन्होंने हमें सात और पंद्रह तारीख वाली ट्रेन ये कहकर नहीं दी कि उनके पास इंजन ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ डबल इंजन सरकार की बात करते हैं और दूसरी तरफ रेलवे कहता है कि उसके पास इंजन ही नहीं है। लेकिन अब पंजाब में एक ईमानदार सरकार है और हमारे पास भी अपना रेवेन्यू जनरेट होता है। लोगों का पैसा लोगों पर खर्च किया जाता है। हमारा कोई काम नहीं रुकेगा। हम सब मिलकर काम करेंगे और पंजाब को रंगला पंजाब बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *