पंजाब

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लुधियाना में की किसान चौपाल, पराली प्रबंधन पर किसानों से की अपील

लुधियाना : (राजकुमार)केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब प्रवास के दौरान ग्राम नूरपुर बेट (लुधियाना) में किसान चौपाल में किसानों से संवाद किया और आधुनिक कृषि यंत्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर तथा गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव प्रदर्शन देखा।

श्री चौहान ने किसानों से पराली न जलाने और उसके उचित प्रबंधन की अपील की। उन्होंने कहा कि नूरपुर ऐसा गांव है जहां 2017 से पराली नहीं जलाई जाती और किसानों ने मिलकर पराली प्रबंधन की एक मिसाल कायम की है। मंत्री ने बताया कि एसएसएमएस फिटेड कंबाइन और हैप्पी सीडर जैसी मशीनों के उपयोग से श्रम, धन और समय की बचत होती है। उचित पराली प्रबंधन के साथ बुआई करने से मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है, यूरिया की खपत घटती है और प्रति एकड़ लगभग दो क्विंटल अधिक उत्पादन संभव होता है।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोराहा स्थित “समन्यु हनी” मधुमक्खी पालन केंद्र का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए मधुमक्खी पालन के नए मॉडल, नवाचारों और कृषि मंत्रालय की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *