लखनऊ में नकली कफ सिरप की 5,000 से अधिक बोतलें बरामद एक व्यक्ति गिरफ्तार
नकली कफ सिरप
लखनऊ, केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (सीबीएन) ने लखनऊ में एक मकान से नकलीकफ सिरप की 5,300 से अधिक बोतलें बरामद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एकवरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिरप में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ का मिश्रण पाया गया है और
प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के असली उत्पादों जैसा दिखाने के लिए बोतलों पर नकली लेबल लगायागया है।

नारकोटिक्स उपायुक्त प्रवीण बाली ने कहा, “मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को एकमकान पर छापा मारा गया और कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की गईं। इस सिरप में’अल्प्राजोलम’ और ‘क्लोनाजेपाम’ जैसी नशीली दवाएं मिलाई गई थीं और प्रतिष्ठित कंपनियों केनकली लेबल लगाए गए थे।”उन्होंने बताया, “आरोपी के पास इस तरह की दवाएं रखने या बेचने के लिए कोई वैधानिक दस्तावेजया लाइसेंस नहीं था। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत पूरी खेप जब्त कर ली गई और व्यक्तिको गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध दवा के इस व्यापार में संलिप्त नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।