मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी
मन की बात कार्यक्रम
पंचकुला (दिव्या रानी): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने भाग लिया। उन्होंने यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना।
इस अवसर पर तरुण भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होता है, बल्कि यह प्रेरणा देने वाला भी होता है। मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री देश की संस्कृति महान व्यक्तित्वों और प्रतिभाशाली लोगों की कहानियों को उजागर करते हैं जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है और यह देशभर के नागरिकों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। इसमें प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों की उपलब्धियों को साझा करते हैं, जिससे आम जनता को प्रेरणा मिलती है और देश प्रगति की ओर अग्रसर होता है।

इस कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुकेश सिंगला, नरेश मित्तल, पंकज बंसल, गौरव गुप्ता, महावीर बंसल, धर्मपाल सिंह, दीपक बंसल, नवदीप जिंदल, बलविंदर चौधरी, अशोक राजपूत, सचिन शर्मा, ऋषभ, विशाल आदि शामिल रहे।