उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, पूरे मेला क्षेत्र को किया जा रहा स्वच्छ

महाकुंभ 2025

महाकुंभ नगर, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अमृत स्नान केबाद महाकुंभ क्षेत्र को स्वच्छ करने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है।घाटों पर गंदगी को तेजी से साफ किया जा रहा है। सफाई कर्मी लगातार घाटों पर तैनात हैं और हरप्रकार की गंदगी को हटाने का कार्य जारी है।वहीं, शौचालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने इसबार महाकुंभ को स्वच्छ महाकुंभ के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है।

इसी क्रम में इस बारस्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। पिछले दो दिनों में महाकुंभ में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओंने स्नान किया है, जिसके बाद मेला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।मेला क्षेत्र में बचे कचरे को हटाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। श्रद्धालुओं द्वाराछोड़ी गई सामग्रियों को एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया जा रहा है। एकत्रित कचरे कोकाले लाइनर बैग में जमा कर निस्तारित किए जाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।मेले के दौरान उपयोग किए गए शौचालयों की सफाई बड़े स्तर पर हो रही है। स्वच्छता कर्मचारियोंकी अतिरिक्त टीमों को इस कार्य में लगाया गया है।

पार्किंग से लेकर घाटों तक स्थापित किए गएशौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।पिछले दो दिनों में बड़ी संख्या में इन शौचालयों का उपयोग किया गया है, जिसके बाद इन्हें फिर सेउपयोग में लाए जाने की आवश्यकता को देखते हुए मेला प्रशासन ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिएहैं।प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं। उचित स्थानों पर कचराडालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *