महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंची
महाकुंभ
महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों,श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ का स्तर पार करगई।सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियोंसमेत कुल 81.60 लाख लोगों ने स्नान किया और 13 फरवरी से अभी तक 45.58 करोड़ से अधिकलोग स्नान कर चुके हैं।बयान के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पारहो गई।

मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकीलगाई। संभावना है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।