राज्य और शहर

बरवाला व आसपास के गांवों में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती।

बरवाला :कस्बा बरवाला सहित आसपास के कई गांवों में महाराणा प्रताप जयंती बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई।कस्बा बरवाला में बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की मूर्ति को बड़े सूंदर ढंग से सजाया गया था।

बरवाला के सरपंच ओमसिंह राणा ने महाराणा को पगड़ी पहनाकर उनको नमन किया।जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतविंदर राणा, जिला पार्षद बहादुर राणा, पूर्व जिला पार्षद बलसिंह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष राजीव राठौर,पार्षद सतबीर चौधरी,संदीप राणा बतौड़, अमरीक सिंह,अजय राणा हरिपुर, मुकेश राणा बरवाला, राजबीर सिंह सहित सर्व समाज के सैंकड़ों लोगों ने महाराणा को नमन किया।

इस अवसर पर चाय व पकौड़े का लंगर भी लगाया गया।गांव बतौड़ हरिपुर जलौली में भी महाराणा प्रताप जयंती बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।किसान मजदूर संगठन के नेता अजय राणा हरिपुर, समाजसेवी लछमन बतौड़ ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन देश भक्ति से ओतप्रोत था जिन्होंने अनेक कष्ट सहते हुए भी पराधीनता स्वीकार नही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *