उत्तराखंड

हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच मंडी में फिर फटा बादल 9 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी

शिमला हिमाचल प्रदेश में मानसून का कोहराम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्रशिमला द्वारा रविवार को जारी रेड अलर्ट के बीच आज सुबह से राज्य के अधिकांश हिस्सों मेंमूसलाधार वर्षा हो रही है। मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
किया गया है, जबकि शिमला, सोलन और हमीरपुर सहित 9 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए फ्लैशफ्लड की चेतावनी दी गई है।

इन 9 जिलों चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन,शिमला, सिरमौर और मंडी के लोगों को प्रशासन ने अत्यधिक सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा सेबचने की हिदायत दी है।मंडी में फिर फटा बादल, दो पुलिया बहीइस बीच मंडी जिला में एक बार फिर बादल फटने की घटना ने दहशत फैला दी। पधर उपमंडल कीटिक्कन पंचायत के सिलबधानी गांव में बीती देर रात बादल फटा, जिससे स्थानीय नाले में बाढ़ आगई और दो पुलिया बह गई।

मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी से बहुतभारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जुलाई को बहुत भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारीकिया गया है। 8 से 10 जुलाई तक येलो अलर्ट और 11 व 12 जुलाई को सामान्य बारिश कीसंभावना जताई है।
राज्य में अभी भी 269 सड़कें और 278 पानी की स्कीमें बंदलगातार बारिश से राज्यभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र केमुताबिक रविवार सुबह तक प्रदेश में 269 सड़कों, 285 बिजली ट्रांसफॉर्मरों और 278 पेयजलयोजनाओं पर असर पड़ा है। अकेले मंडी जिले में 200 सड़कें, 236 ट्रांसफॉर्मर और 278 जलयोजनाएं ठप हैं। यह जिला इस समय सबसे अधिक प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *