उत्तर प्रदेश

मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप जांच जारी

मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गंगनहर पुल पर कांवड़ सेवा शिविर मेंपुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले की जांच जारी है हालांकिइसका कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया
कि महिलाओं ने इस मामले को लेकर चौकी पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।एक अधिकारी ने दावा किया कि ऐसा कुछ सामने नहीं आया, जिससे कुछ आपत्तिजनक लगे लेकिनमामले की जांच की जा रही है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, शनिवार देर शाम सेवा शिविर में पहुंचींमहिलाओं के साथ एक सिपाही और पीएसी के दो जवानों ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल
से वीडियो भी बनाई तथा विरोध करने पर उनके साथ कथित रूप से गाली-गलौज भी की। सेवाशिविर में मौजूद स्वयंसेवकों ने तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़कर निकटवर्ती पुलिस चौकी कोसौंप दिया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने बिना विधिक कार्रवाई के तीनों कोवहां से जाने दिया, जिससे गुस्साएं लोगों ने चौकी परिसर में धरना दिया और दोषियों के निलंबन कीमांग की।पुलिस के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियोंने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *