सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का महा रुद्राभिषेक का आयोजन।
महा रुद्राभिषेक का आयोजन
परम पूज्य गुरुदेव अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी द्वारा वेदांत आश्रम बिजौली मेरठ में सावन शिवरात्रि के पावन पर्व पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों , श्रद्धालूओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को व्रत का प्रसाद वितरण किया गया । वेदांत आश्रम बिजौली, मेरठ की स्थापना लगभग 25 वर्ष पूर्व सद्गुरुदेव अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा की गई थी । आश्रम में पंचमुखी सिद्ध महादेव का भव्य मंदिर है। आश्रम में देशी गायो की एक बड़ी गौशाला भी है ,आश्रम में संस्कृत वेद पाठशाला संचलित है जिसमें विद्यार्थी वेद शास्त्रों का अध्ययन करते हैं। यहां पर समय-समय पर उपनिषद गीता ,भागवत, रामायण वेद शास्त्रों आदि धार्मिक प्रवचनों का आयोजन होता रहता है। जिसमें आस-पास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं एवम् पुण्य लाभ कमाते हैं

प्रीतिमास पूर्णिमा पर अखंड “श्रीराम चरित्र मानस ” का पाठ एवम् भंडारे का आयोजन किया जाता है ।