उत्तर प्रदेश

मेरठ में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर में 10 वर्षीय छात्रा की मौत

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में बृहस्पतिवार सुबह स्कूली छात्राओं से भरी वैनकी ट्रक से टक्कर होने के चलते 10 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई जबकि पांच अन्य छात्राएंघायल हो गईं।पुलिस के अनुसार, हादसा सरधना रोड पर स्थित नगलाताशी मोड़ के पास हुआ जब बुलंदशहर कानिवासी मारुति वैन चालक शाहनवाज बच्चों को लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल ले जा रहा था।पुलिस ने बताया कि वैन जैसे ही डिवाइडर से गुजर कर सरधना रोड पर पहुंची, तभी सामने से आरहे गत्ते से लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।


टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीऔर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान कंकरखेड़ा के गणपति विहार की निवासी आर्या सिरोही(10) के रूप में हुई है। वह पांचवीं कक्षा की छात्र थी।कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना में घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचारके बाद उनके परिजन आर्मी अस्पताल ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *