ट्रक-पिकअप वाहन की टक्कर : महिला की मौत, 21 घायल
ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्करमें एक महिला की मौत हो गई तथा 21 अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के पास सोमवार देरशाम एक तेज रफ्तार ट्रक और सामने से आ रहे पिकअप भार वाहन के बीच जोरदार टक्कर होगयी। उन्होंने कहा कि इस घटना में पिकअप सवार सुरेश (50) नामक महिला की मौत हो गयी तथा21 अन्य लोग जख्मी हो गये।

उन्होंने बताया कि पिकअप पर सवार सभी लोग स्याना क्षेत्र से सरधना इलाके में स्थित अपने गांवमानपुरी लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार और उसके चालक कीलापरवाही बताई जा रही है।थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटनाके कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा और पुलिस अधीक्षक(यातायात) राघवेंद्र मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया औरउसके बाद देर रात अस्पताल जाकर घायलों एवं परिजन से मुलाकात की।

