संकल्प यात्रा के तहत गांव कैलाना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों का विधायक निर्मल चौधरी ने किया शुभारंभ
चण्डीगढ़, समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को हर सभी पात्र लोगों के घर द्वार पर लाभ पहुंचाने के लिए विकसित संकल्प यात्रा आज गांव कैलाना तथा पीरगढ़ी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया!विधायक निर्मल चौधरी ने आज संकल्प यात्रा के तहत गन्नौर के गांव कैलाना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।
निर्मल चौधरी ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है। इसके लिए देश के हर नागरिक को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जागृत होना चाहिए तथा सभी को यह सोचना चाहिए कि हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है
कि लोगों में राष्ट्र के प्रति चेतना उत्पन्न कर राष्ट्र को आगे ले जाना है तथा आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए देश में आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तारीकरण करते हुए हरियाणा में आयुष्मान चिरायु योजना शुरू की।