मारुति सुजुकी मोटर क्राफ्ट द्वार मोदीनगर में कार सेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
मोदीनगर
मोदीनगर विशेष प्रतिनिधि मारुति सुजुकी मोटर क्राफ्ट द्वार मोदीनगर में अप्रैल माह में एक कार सेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मोदीनगर के विकास दौसा , रिलेशन मैनेजर ने अप्रैल माह में कार सेलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर शोरूम टॉप किया ! इस अवसर पर शोरूम मैनेजर मोहम्मद जावेद और टी एल पुनित शर्मा के द्वार उनको ट्रॉफी एवम् प्रमाण पत्र दिया गया ! इस अवसर पर मारुति सुजुकी के बड़े अधिकारी एवम् समस्त शोरूम स्टाफ द्वारा उनको बधाई दी गई

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ! कार्यक्रम के बाद विकास दौसा के सम्मान में केक काटा गया और जलपान के बाद मिष्ठान का वितरण किया गया !!